Homeस्पोर्ट्सKKR की लाज के लिए आखिरी सांस तक लड़े Rinku Singh, 1...

KKR की लाज के लिए आखिरी सांस तक लड़े Rinku Singh, 1 रन से जीतकर लखनऊ ने कटाया प्लेऑफ़ का टिकट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग का 68 वां मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। जहां केकेआर (KKR) के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने टॉस जीतकर कुणाल पांड्या (Kunal Pandya) को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया तो वही लखनऊ (LSG) ने निर्धारित ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए जिसके जवाब में केकेआर (KKR) की टीम यह आखरी दम तक लड़ाई लड़ी। लेकिन एक मुकाबले से टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।

लखनऊ ने केकेआर को दिया 176 रनों का लक्ष्य

लखनऊ सुपर ज्वाइन (LSG) की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर 31 रन बनाने का काम किया वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज ने 26 रन बनाए मार्कस स्टोइनिस 0 रन जबकि कुणाल पांड्या ने 9 रन बनाए। आयूष 25 रन रवि विश्नोई ने 2 रन वहीं नवीन ने नाबाद 2 रन बनाएं।

निकोलस पूरन ने अर्धशतक जड़ा। 30 गेंदों पर 58 रन बनाने का काम किया। गेंदबाजों में वैभव शार्दुल ठाकुर और सुनील दो-दो विकेट लेने में कामयाब हुए। वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट से वही हर्षित राणा एक विकेट लेने में कामयाब हुए।

Read Also: खुल गयी बात ! इस वजह से निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतर रहे है धोनी, माइक हसी ने किया बड़ा खुलासा

175 रनों पर सिमटी केकेआर

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर (KKR) की टीम की शुरुआत काफी ठीक थी। टीम के सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने 45 रनों की पारी खेली थी महिला ने 24 रन बनाए कप्तान नितीश राणा 8 रन बनाने में कामयाब हुए तो वहीं गुरुवार ने 10 रन बनाए जबकि ठाकुर ने एक रन बनाया वही वैभव अरोड़ा ने भी 1 रन बनाने का काम किया।

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन रिंकू सिंह ने बनाए खिलाड़ी ने नाबाद 33 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली वही सबसे ज्यादा विकेट रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular