New Financial Rules for 1st December : साल का आखिरी महीना शुरू होने वाला है, जबकि 1 दिसम्बर से रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कुछ नियम कानूनों में बदलाव भी किया जाना है। ऐसे में 30 नवंबर से पहले आम नागरिकों को 4 जरूरी काम निपटा लेने हैं, क्योंकि 1 दिसम्बर से नए नियम लागू हो जाएंगे और उसकी वजह से ग्राहकों को परेशानी हो सकती है।
पीएनजी और सीएनजी के नए दाम
महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम से जुड़े चीजों के दाम घटाए या बढ़ाए जाते हैं, जिसका सीधा असर आम नागरिक की जेब पर पड़ता है। ऐसे में 1 दिसम्बर को पीएनजी और सीएनजी के नए दाम तय किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें दिल्ली और मुंबई से जैसे बड़े शहरों का नाम शामिल है।
तय होंगे एलपीजी गैस के दाम
पिछले कुछ महीनों से सरकार महीने की शुरुआत में एलपीजी गैस के दामों में बढ़ोतरी कर रही है, जिसकी वजह से आगामी 1 दिसम्बर को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम करने का ऐलान किया जा सकता है।
बैंक और शेयर मार्केट रहेगा बंद
दिसम्बर के महीने में सरकारी और प्राइवेट बैंकों में 13 दिन की लंबी छुट्टी चलने वाली है, जबकि 9 दिनो तक शेयर मार्केट भी पूरी तरह से बंद रहेगा। ऐसे में अगर आप बैंक या शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, तो RBI द्वारा जारी दिसम्बर में बैंक हॉलि-डे की लिस्ट जरूर चेक कर लें।
लाइफ सार्टिफिकेट करवाए जमा
भारत में सभी पेंशनर्स को 30 नवंबर तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करवाना अनिवार्य है, क्योंकि 1 दिसम्बर से नियमों में बदलाव हो जाएगा। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करवाता है, तो उन्हें अगली पेंशन प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है।
Also Read: विमान यात्रियों की बल्ले-बल्ले, यात्रियों के मनोरंजन के लिए अब फ्लाइट में इस सुविधा का भी इंतजाम हुआ