Murrah Buffalo Bhim: राजस्थान के जोधपुर में दो दिवसीय किसान पशुपालन मेला आयोजित किया गया है। बहुत सारे किसान इस मेले में खेती और पशुपालन के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। इस किसान पशु मेला का मुख्य आकर्षण मुर्रा नस्ल का एक भैंस है, जिसका नाम भीम है।
भीम की उम्र अभी 8 साल है। इसकी ऊंचाई लगभग 6 फीट और लंबाई 14 फीट के करीब है। अरविंद प्रजापत ने बताया कि देश में मुर्रा नस्ल की भैंसों में नंबर वन बफेलो यही भीम है। इसके नाम से ही इसकी कद काठी और मजबूती के बारे में समझा जा सकता है।
इस वजनदार मुर्रा भीम को देखने के लिए देश और विदेश के लोग भी आते हैं। यह मेला में आने वाले नेता, मंत्री और आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। हर कोई इस बच्चे के साथ सेल्फी लेने का आनंद लेता था। कहना गलत नहीं होगा कि इस किसान मेले में यह हर किसी की पहली पसंद बन गया है।
Read Also: दिल्ली में इस जगह 18 रुपए में जी भरकर खाएं स्वादिष्ट खाना, सुबह से लग जाती है लोगों की लंबी कतार
भीम की देखभाल में रोजाना 3 से 4 लोग जुटे रहते हैं। इसे हर सुबह और शाम 5 से 7 किलोमीटर तक वॉक करवाई जाती है। इसके खाने पर खर्च करीब 4 से 5 हजार रुपए प्रतिदिन होते हैं। इसे अंडे, दूध, मक्खन, ड्राई फ्रूट्स और फलों के साथ मौसम के अनुसार चारा दिया जाता है। भीम की सेहत की जांच रोजाना सुबह की जाती है। इसकी शेविंग और मसाज हर 15 दिनों में एक बार कराए जाते हैं।
भीम को खरीदने के लिए 24 करोड़ तक की बोली लग चुकी है। इसको खरीदने के लिए बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान सहित कई नामी-गिरामी व्यापारियों और विदेशी एजेंसियों में भी रुचि देखी गई है।
राजेंद्र सोलंकी, पशुधन बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि किसान पशु मेले में एक प्रदर्शनी आयोजित की गई है, जिसमें किसानों द्वारा अपने बीज से पशुओं तक की देखभाल की जानकारी दी जा रही। इस मेले में उपस्थित किसान अपनी आय को बढ़ाने के बारे में जान सकते हैं। यह मेला किसानों के बीच बहुत उत्सुकता के साथ आयोजित हो रहा है, जहाँ पशुओं के रखरखाव की पूरी जानकारी दी जा रही है, जैसे कि विभिन्न नस्लों की देखभाल कैसे की जाए।
Read Also: Roads In India: रोड नेटवर्क के मामले में भारत ने चीन को पछाड़ा, अब सिर्फ एक देश है आगे