Homeलाइफ स्टाइलइस LED LAMP को जलाने से मिनटों में खत्म हो जाएंगे मच्छर,...

इस LED LAMP को जलाने से मिनटों में खत्म हो जाएंगे मच्छर, कीमत महज 699 रुपए 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mosquito Killer LED Lamps: भारत में जहां एक तरफ गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग पंखा, कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं, वहीं दूसरी तरफ इस मौसम में मच्छरों का आतंक भी तेजी से बढ़ने लगता है। वहीं बरसात के मौसम में हालात और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं, जब मच्छरों की वजह से डेंगू और मलेरिया जैसी घातक बीमारी फैलने लगती है।

ऐसे में लोग तरह तरह की मशीन, मॉस्किटो कॉइल और स्प्रे आदि का इस्तेमाल करके मच्छरों को घर से बाहर भगाने का काम करते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी यह छोटा सा कीड़ा रात में सोते समय कान के पास भिनभिनाने से बाज नहीं आता है। ऐसे में आज हम आपको बहुत ही आधुनिक लैंप (Mosquito Killer LED Lamps) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मच्छरों को चुटकियों में खत्म कर देता है।

LED लैंप से मार गिराए मच्छर (Mosquito Killer LED Lamps)

इस गर्मी के मौसम में अगर आप भी मच्छरों के आतंक से बचना चाहते हैं, तो मॉस्किटो कॉइल या स्प्रे का इस्तेमाल करने के बजाय अपने घर LED लैंप ले आइए। यह एक बहुत ही आधुनिक लैंप है, जो रोशनी से मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करता है और फिर उन्हें अंदर फंसा कर पूरी तरह से खत्म कर देता है।

यह LED लैंप मच्छरों को शॉक देकर मारता है, जिसकी वजह से मच्छरों को इसके संपर्क में आते ही तेज करंट का झटका लगता है। यह आधुनिक लैंप दिखने में काफी आकर्षक है, जबकि यह वजन में भी काफी हल्का है। इस लैंप को आप कमरे में किसी भी कोने पर लगा सकते हैं, जो बहुत ही शांति के साथ मच्छरों का खात्मा कर देता है।

दमदार बैटरी के साथ 8 घंटे तक करेगा काम

यह LED लैंप बैटरी की मदद से काम करता है, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 8 घंटे तक चल सकता है। इसका डिजाइन एंटी-एस्केप है, जिसकी वजह से इससे निकलने वाली लाइट 360 डिग्री के एंगल में घूमकर मच्छरों को अपनी तरफ आकर्षित करने का काम करती है।

ऐसे में मच्छर जब LED लैंप की रोशनी से आकर्षित होकर उसके करीब आते हैं, तो उन्हें जोरदार करंट लगता है। इस वजह से मच्छर तुरंत मर जाते हैं और उनकी लाशें लैंप के नीचे लगी ट्रे में इकट्ठा हो जाती है, जिसे आप अगली सुबह आसानी से साफ कर सकते हैं।

699 रुपए में Amazon से खरीदें 

इस शानदार लैंप को आप Amazon पर ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत सिर्फ 699 रुपए है। LED लैंप को इस्तेमाल करना भी बहुत ही आसान है, जिसके लिए इसके प्लग को पॉवर के साथ कनेक्ट करके कुछ देर के लिए छोड़ना होता है। जिसके बाद लैंप में करंट पैदा होता है और यह मच्छरों को मारना शुरू कर देता है।

इस लैंप की बैटरी चार्ज करने के लिए किसी भी यूएसबी टाइप-ए पोर्ट का इस्तेमाल किया जाता सकता है, इतना ही नहीं यह लैंप पावर बैंक की मदद से भी आसानी से चार्ज हो जाता है। ऐसे में अगर आप मच्छरों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सेहत के लिए हानिकारक स्प्रे और कॉइल का इस्तेमाल करने के बजाय इस शानदार लैंप का यूज करना एक बेहतरीन विकल्प है।

ये भी पढ़ें – दीमक को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय, नहीं होगी कीमती फर्नीचर की बर्बादी

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular