Homeटेक & ऑटोसस्ते मोबाइल के बाद लैपटॉप को बाज़ार में उतारने की तैयारी कर...

सस्ते मोबाइल के बाद लैपटॉप को बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रहें हैं मुकेश अंबानी, कीमत होगी महज 15 हजार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Reliance Laptop Jiobook: भारत समेत पूरे एशिया में मुकेश अंबानी का नाम चलता है, जिनकी गिनती दुनिया के मशहूर बिजनेस मैन्स में की जाती है। ऐसे में जब मुकेश अंबानी ने रिलांयस जियो के जरिए टेलीकॉम क्षेत्र में कदम रखा था, जो देश की जानी मानी कंपनियों को तगड़ा झटका लगा था।

लेकिन इस बार मुकेश अंबानी टेलीकॉम कंपनियों की नहीं बल्कि लैपटॉप मेकिंग कंपनियों की नींद उड़ाने वाले हैं, क्योंकि वह बहुत ही जल्द रिलायंस जियो का सस्ता लैपटॉप मार्केट में लॉन्च करने वाले हैं। इस लैपटॉप की शुरुआत कीमत 15 हजार होगी, जिससे मार्केट में मौजूद बड़ी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ सकता है।

reliance laptop jiobook

जियो लॉन्च करेगा नया लैपटॉप (JioBook)

मुकेश अंबानी की कंपनी जिस लैपटॉप को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, उसका नामक जियोबुक (JioBook) रखा गया है। इस लैपटॉप की शुरुआत कीमत महज 15 हजार रुपए होगी, जिसकी वजह से गरीब और सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले लोग बिना किसी दिक्कत के जियोबुक को खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें – अंबानी फैमिली के अजीबो गरीब शौक, नीता अंबानी हैं सबसे आगे

इस लैपटॉप को जियो फोन की सफलता के बाद मार्केट में उतारने का फैसला किया गया है, जो आने वाले समय में HP, DELL और LENOVO जैसी बड़ी कंपनियों के लैपटॉप को टक्कर दे सकता है। फिलहाल मार्केट में इन्हीं कंपनियों का दबदबा है, जिनके लैपटॉक की शुरुआत कीमत ही 20 से 25 हजार रुपए के बीच होती है।

JioBook में क्या होगी खासियत?

बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च किए जाने वाले जियोबुक लैपटॉप में 4जी सिम की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसकी वजह से ग्राहक लैपटॉप के साथ मोबाइल की तरह कनेक्ट हो सकता है। इसके साथ ही जियोबुक में अन्य लैपटॉप की तरह विभिन्न प्रकार के फीचर्स मौजूद होंगे, जिनका इस्तेमाल ग्राहक अपनी जरूरत और सुविधा के हिसाब से कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जियोबुक लैपटॉप को भारत में ही बनाकर तैयार किया जाएगा, जिसके लिए रिलायंस जियो ने फ्लेक्स (Flex) नामक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के साथ हाथ मिलाया है। रिलायंस जियो को उम्मीद है जिस प्रकार भारत में उनके मोबाइल की मांग है, ठीक इसी प्रकार जियोबुक को भी ग्राहक पसंद करेंगे।

इसके लिए कंपनी ने मार्च 2023 तक देश भर में 1.48 करोड़ लैपटॉप बेचने का लक्ष्य रखा है, जिसे पूरा करने के बाद जियोबुक की मैन्युफैक्चरिंग अधिक बढ़ाई जा सकती है। इसके साथ भारत के सरकारी स्कूलों और संस्थानों को अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच जियोबुक लैपटॉप (JIOBook Laptop) बांट दिए जाएंगे, जबकि तीन महीने बाद लैपटॉप को आधिकारिक दौर पर मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसे भी पढ़ें – यूपी के इस गाँव की मिठाई का कायल है अंबानी परिवार, मिठाई की डिलीवरी के लिए हेलीकॉप्टर होते हैं इस्तेमाल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular