Mukesh Ambani New Car: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फिलहाल उन्होंने अपनी गाड़ियों की फेहरिस्त में 10 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाली ‘मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड बुलेटप्रूफ सेडान’ को भी शामिल कर लिया है।
‘मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड’
‘CS12 Vlogs’ द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में अंबानी को अपनी नई ‘मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड’ में यात्रा करते देखा गया है। S680 किसी अन्य मर्सिडीज-बेंज लग्जरी सेडान की तरह ही दिखती है, लेकिन सुरक्षा के मामले में इसे पहले से थोड़ा और बेहतर बनाया गया है। यह रेगुलर सेडान से लगभग 2 टन भारी है।
Read Also: Mukesh Ambani ने एक दिन में कमाएं 19000 करोड़ रुपए, टॉप 10 बिलेनियर में शामिल होने की आशंका
अंबानी को नई गाड़ी का वीडियो
मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड के पहले अंबानी ‘मर्सिडीज-बेंज S600 गार्ड बुलेटप्रूफ सेडान’ में नज़र आते थें। हो सकता है, सुरक्षा के नजरिए से उन्होंने अपनी गाड़ी को अपग्रेड किया है। अंबानी की इस नई कार का वीडियो यहां देखें:-
मर्सिडीज-बेंज S680 गार्ड बुलेटप्रूफ सेडान के फीचर्स
- S680 की बॉडी में एक स्पेशल इंटीग्रेटेड शेल दिया गया है।
- कार में बुलेट प्रूफ और ब्लास्ट-प्रूफ मल्टी लेयर्ड प्रोटेक्टिव ग्लास है जो 3.5 से 4 इंच मोटा है।
- इसमें रेनफोर्स्ड टायर का इस्तेमाल किया गया है जो 80 किमी/घंटा तक की स्पीड से चल सकती है।
- इसमें 6.0-लीटर V12 इंजन है, जो 612 Ps और 830 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
अंबानी के गैरेज में कई गाड़ियां हैं शामिल
मुकेश अंबानी के परिवार की गाड़ियों की लिस्ट में ‘रोल्स-रॉयस कलिनन एसयूवी’, ‘लेम्बोर्गिनी उरुस’, ‘मर्सिडीज-एएमजी जी63’, ‘लैंड रोवर’, ‘रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी’, ‘मर्सिडीज-मेबैक एस580’ और कई महंगी कारें शामिल हैं।
मुकेश अंबानी के पड़ोस में रहते हैं से 5 अरबपति, बेशुमार दौलत के हैं मालिक