Mukesh Ambani ke Cook ki kitni Salary hai – कहते हैं, किस्मत जब करवट लेती तो तरक्की के रास्ते आसान हो जाते हैं पर जिस शख्स की नौकरी अंबानी परिवार (Ambani Family) में लग जाए उसे तो किस्मत पलटने का इंतज़ार भी नहीं करना पड़ता है, क्योंकि अंबानी परिवार में काम करने वाले लोगों का भाग्य बुलंदियों पर पहुँच जाता है।
जो लोग अंबानी फैमिली (Ambani Family) के लिए कोई भी जॉब करते हैं, वे बहुत खुशनसीब होते हैं। आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो बता दें कि इसकी भी एक खास वजह है। असल में अम्बानी परिवार के कर्मचारियों का वेतन तो अच्छा-खासा होता ही है, साथ ही मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जी अपने वर्कर्स की सभी सुख-सुविधाओं का भी ख्याल रखते हैं। फिर भले ही वह कर्मचारी उनका ड्राइवर हो अथवा इस परिवार के लिए स्वादिष्ट खाना पकाने वाला शेफ़ ही क्यों न हो।
Salary of Mukesh Ambani Chef
ख़ास बात तो यह है कि अंबानी परिवार के शेफ़ (Chef) को प्रतिमाह जितनी सैलरी मिलती है उतनी सैलेरी इंजीनियर और MBA प्रोफ़ेशनल्स को भी आसानी से नहीं मिल पाती है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि मुकेश अंबानी के शेफ़ को हर महीने 2 लाख रुपये का वेतन मिलता है और आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के शेफ़ को इतना ज्यादा वेतन कोई विशेष वैरायटी फ़ूड बनाने के लिए नहीं मिलता है, बल्कि उन्हें सिंपल खाना ही बनाना होता है, क्योंकि मुकेश अंबानी शाकाहारी हैं और उन्हें साधारण भोजन करना ही पसंद है।
वेतन के साथ स्टाफ को मिलता है इंश्योरेंस और एजुकेशन अलाउंस
केवल मुकेश अंबानी का शेफ़ ही नहीं, बल्कि Antilia (एंटीलिया) में जो भी कर्मचारी काम करते हैं, उन्हें भी इतना ही शानदार वेतन मिलता है। ये सब सुनकर अगर आपको हैरानी हो रही है तो ज़रा रुकिए… क्योंकि ये सब तो कुछ नहीं है। असल में वेतन के अलावा भी मुकेश अंबानी अपने स्टॉफ़ (Staff) को बहुत-सी सुविधाएँ दिया करते हैं। स्टाफ मेंबर्स को बीमा और एजुकेशन अलाउंस जैसी विशेष सुविधाएँ भी मिलती हैं। इतना ही नहीं, अंबानी फैमिली के स्टाफ़ के कुछ बच्चे तो पढ़ने के लिए अमेरिका तक चले जाते हैं।
वैसे ये सब कुछ उतना आसान भी नहीं होता है, क्योंकि मुकेश अंबानी का शेफ़ सलेक्ट होना अथवा उनके ड्राइवर की नौकरी हासिल करना काफी मुश्किल होता है। पहले उम्मीदवारों को बहुत से टेस्ट पास करने होते हैं, उसके बाद ही उनका चयन होता है। हाँ, लेकिन एक बात पक्की है कि एक बार सलेक्शन होने के बाद उस शख्स को पीछे मुड़कर देखना नहीं पड़ता है और उसकी किस्मत चमक उठती है।
तो ये थी अंबानी फैमिली (Ambani Family) के स्टाफ की शानदार लाइफ, जो हम जैसे पढ़े-लिखे लोगों के लिए तो मात्र सपना बनकर ही रह जाती है, चाहे हम कितनी मेहनत से पढ़ाई कर लें, पर भाई अंबानी स्टाफ जैसी मौज हमारी कहाँ। Mukesh Ambani ke Cook ki kitni Salary hai