HomeIndiaMONSOON UPDATE: उत्तराखंड, यूपी सहित इन राज्यों के लोगों के लिए हाई...

MONSOON UPDATE: उत्तराखंड, यूपी सहित इन राज्यों के लोगों के लिए हाई अलर्ट जारी, भारी बारिश के साथ बादल फटने के हैं आसार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्लीः इस वक्त कई जगह पर मानसूनी बारिश ने आफत ला दी है, तो वहीं कुछ जगह ऐसे भी हैं जहां पर अभी लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग की ओर से इस वक्त राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक जबरदस्त बारिश की संभावनाएं जताई गई है.

ऐसे में लोगों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उत्तर भारत में बदले हुए मौसम को लेकर पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को कड़ी रूप से चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि अगले 3 दिनों तक वहां पर बादल फटने जैसी घटनाएं घट सकती है.

मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

कुछ जिलों के साथ-साथ मौसम विभाग ने खासतौर पर पहाड़ों पर रहने वाले लोगों को अचेत रहने की बात कही है. इसके अलावा जो लोग पहाड़ पर जाने की योजना बना रहे हैं उनको भी फिलहाल अपने इस प्लान को कैंसिल कर देना चाहिए. मैदानी इलाकों में शुक्रवार तक और पहाड़ी इलाकों में गुरुवार तक बारिश के ऐसे हालात बने रहेंगे. मौसम विभाग की ओर से दिए गए अनुमान के मुताबिक अगले 3 दिनों तक इस तरह की परिस्थिति रहेगी, इसलिए सावधानी जरूरी बरते.

तेजी से आगे बढ़ रहा है मानसून

मॉनसून आते ही कई राज्यों में तबाही मचाने लगता है और यह उसकी शुरुआत नजर आने लगे हैं। फिलहाल कई जगहों पर भारी बारिश के कारण नुकसान की खबरें भी सामने आई है, जिस कारण राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया है. भारी बारिश होने की उम्मीद है. दरअसल मॉनसून बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र और गुजरात के कच्छ इलाके पर चक्रवर्ती परिसंचरण की वजह से महाराष्ट्र कई कई हिस्सों में भारी बारिश की लगातार अनुमान बताए जा रहे हैं और मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Read Also: उमस भरी गर्मी में AC जैसी ठंडी हवा देगा Symphony का ये कूलर, कीमत इतनी कम की तुरंत लपक लेंगे

यह भी पढ़ें

Most Popular