Homeटेक & ऑटो7000 MAh की धांसू बैटरी के साथ आते हैं ये दमदार स्मार्टफोन,...

7000 MAh की धांसू बैटरी के साथ आते हैं ये दमदार स्मार्टफोन, कीमत भी हो जाएगी बजट में फिट, पढ़ें डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में अधिकतर काम स्मार्टफोन के जरिए ही निबट जाते हैं। कैब बुक करने से लेकर पेमेंट करने तक के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। इन सब के लिए बैटरी भी बहुत जरूरी होती है, खासतौर से उन लोगों के लिए स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी होना बेहद जरूरी होता है। जिनका काम फोन के जरिए होता है।

हम आपको कुछ ऐसे फोन्स के बारे में बताने वाले हैं। जो बड़ी बैटरी के पावर सपोर्ट (Mobile Phones with 7000mAh Battery) के साथ पेश किए जाते हैं। इनमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट तो देखने को मिलता ही है, साथ ही अन्य स्पेसिफिकेशन भी कमाल के मिलते हैं।

Samsung Galaxy F62

सेमसंग के द्वारा यह फोन 7,000 MAh की बड़ी पावर वाली बैटरी के साथ आता है। हैंडसेट में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी प्रदान किया गया है। फोन में परफॉर्मेंस के लिहाज से एक्सीनोज 9825 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला ये फोन रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।

रियर में लगे इस पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राथमिक कैमरा, 12 मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का प्रदान किया गया है। बात सेल्फी कैमरे की करें तो 32 मेगापिक्सल का पंच होल सेंसर दिया गया है। इसे सेमसंग के रिटेल और ऑनलाइन स्टोर्स से लिया जा सकता है।

Read Also: कल लॉन्च होगा Nokia का धांसू फोन, कम कीमत में मिलेंगे 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी

Tecno Pova 3

लंबे बैटरी बैक-अप वाले फोन की तलाश इसे खरीदकर पूरी हो सकती है। 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ इसमें पावर के लिए 7, 000 MAh की बैटरी दी गई है। फोन को परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हेलियो जी88 एसओसी प्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है।

जो गेमिंग के लिहाज से बढ़िया प्रोसेसर माना जाता है। ये 4+64 वेरिएंट में मिलता है। इस फोन की डिस्प्ले 90 हर्टज़ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।

Tecno Pova 2

यह फोन भी टेक्नो की पोवा सीरीज के तहत पेश किया जाता है। इसमें लगभग सेम स्पेसिफिकेशन कंपनी ऑफर करती है। फोन क्वॉड कैमरा सेट-अप के साथ आता है।

हालांकि, प्रोसेसर के लिहाज से ये पोवा 3 से थोड़ा-सा हल्का प्रतीत होता है। फोन में पावर के लिए 18 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ 7, 000 MAh की बैटरी प्रदान की गई है।

Read Also: दुनिया के 5 सबसे कीमती स्मार्टफोन, बेशकीमती हीरे और गोल्ड से किए गए हैं तैयार, कीमत करोड़ों में

Samsung Galaxy M51

लिस्ट में एक बार फिर सेमसंग के फोन ने जगह बनाई है। Samsung Galaxy M51 को 7, 000 MAh की बड़ी बैटरी के साथ खरीदना आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। फोन की बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये फोन क्वालकॉम SDM730 स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से संचालित है। फोन में रियर पैनल पर 64-मेगापिक्सल का प्राथमिक कैमरा प्रदान किया गया है।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular