Homeटेक & ऑटोदुनिया के 5 सबसे कीमती स्मार्टफोन, बेशकीमती हीरे और गोल्ड से किए...

दुनिया के 5 सबसे कीमती स्मार्टफोन, बेशकीमती हीरे और गोल्ड से किए गए हैं तैयार, कीमत करोड़ों में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Most Expensive Smartphone in the world: इस बात में कोई शक नहीं है कि एप्पल की गिनती दुनिया के सबसे महंगे मोबाइल फोन ब्रांड्स में की जाती है, जिसकी आइफोन सीरीज को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एप्पल ने कुछ ऐसे लग्जरी मोबाइल फोन्स बनाए हैं, जिनकी कीमत करोड़ रुपए रखी गई है।

iPhone 4S Elite Gold

iPhone 4S Elite Gold कई मायनों में एप्पल के दूसरे मोबाइल फोन से अलग है, क्योंकि इसे बनाने के लिए 500 महंगे हीरों का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन को 24 कैरेट प्योर गोल्ड से बनाया गया है, जबकि इसका डिजाइन ब्रिटिश डिजाइनर Stuart Hughes ने तैयार किया है।

iPhone 4S Elite Gold में एप्पल के logo को बनाने के लिए 53 बेशकीमती हीरों का यूज किया गया है, जबकि इसमें प्लेटिनम के साथ डायनासोर की हड्डी के असली टुकड़े का इस्तेमाल किया गया है। लिहाजा यह सभी चीजें मिलकर iPhone 4S Elite Gold को बेहद कीमती बना देती हैं, जिसे अपना बनाने के लिए आपको 64 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।

Read Also: लड़कियों के दिलों पर छुरिया चलाने आ रहा Xiaomi का चमचमाता फोन, Cute डिजाइन देखकर बोली- अब नहीं हो रहा इंतजार

Falcon Supernova iPhone 6

एप्पल के कीमती स्मार्ट फोन की लिस्ट में Falcon Supernova iPhone 6 का नाम भी शामिल है, जिसकी कीमत 360 करोड़ रुपए रखी गई है। इस स्मार्ट फोन को iPhone 6 को कस्टमाइज करके तैयार किया गया है, जिसे बनाने के लिए 24 कैरेट शुद्ध सोने का इस्तेमाल किया गया है।

इसका केस भी रोज गोल्ड और प्लेटिनम से बनाया है, जिसे कीमती हीरों से सजाया गया है। यही वजह से Falcon Supernova iPhone 6 को दुनिया के सबसे महंगे स्मार्ट फोन में से एक माना जाता है।

Read Also: नोकिया का ये स्मार्टफोन मजबूती के मामले में है सबका बाप! जमीन पर पटक दो या पानी में डूबा दो फिर भी नहीं होगा खराब

iPhone 4 Diamond Rose

इस लिस्ट में तीसरा नाम iPhone 4 Diamond Rose आता है, जिसकी कीमत 35.2 करोड़ रुपए रखी गई है। इस आइफोन को Stuart Hughes ने डिजाइन किया है, जिसमें लगभग 500 हीरे लगे हुए हैं और इसके स्टार्ट बटन के आसपास के एरिया को 7.4 कैरेट के सिंगल कट वाले हीरों से सजाया गया है।

Goldstriker iPhone 3GS Supreme

यह बहुत ही शानदार और कीमती आइफोन है, जिसे अपना बनाने के लिए आपको 23.8 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे। Goldstriker iPhone 3GS Supreme को बनाने के लिए 271 ग्राम 22 कैरेट सॉलिड गोल्ड का यूज किया गया है, जबकि इस फोन को 200 हीरों से सजाया गया है।

Goldstriker iPhone 3GS Supreme में एप्पल के logo को 53 हीरे से बनाया गया है, जबकि इसके स्टार्ट बटन के पास भी कीमती हीरे लगे हुए हैं।

Read Also: Realme ने लॉन्च किया Narzo N53, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ, कीमत सिर्फ 9 हजार रुपए

iPhone 3G Kings Button

iPhone 3G Kings Button फोन को ऑस्ट्रेलिया के ज्वैलरी डिजाइनर Peter Alisson ने तैयार किया है, जिसकी कमत 17.8 करोड़ रुपए रखी गई है। इस आइफोन के स्टार्ट बटन को एक बड़े हीरे से कवर किया गया है, जबकि इस फोन को 18 कैरेट के पीले, सफेद और रोज गोल्ड हीरों से सजाया गया है। वहीं iPhone 3G Kings Button के साइड स्ट्रिप में 138 हीरे लगे हुए हैं, जो इसे बेहद शानदार लुक प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular