Homeटेक & ऑटोMG Motors ने लॉन्च की शानदार MG ZS EV इलेक्ट्रिक SUV, फूल...

MG Motors ने लॉन्च की शानदार MG ZS EV इलेक्ट्रिक SUV, फूल चार्ज पर मिलेगा 461KM का ड्राइविंग रेंज, जाने कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MG ZS EV : भारतीय बाज़ार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसे पूरा करने के लिए घरेलू कार निर्माता कंपनियाँ दिन रात काम कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने का फैसला किया है, जिसका नाम MG ZS EV रखा गया है।

MG ZS EV कार की कीमत 27.90 लाख रुपए रखी गई है, जिसमें नए ट्रिम एक्सक्लूसिव प्रो और ADAS-2 लेवल की सेफ्टी के फीचर्स शामिल हैं। इतना ही नहीं MG ZS EV ट्रैफिक जाम असिस्ट, फॉवर्ड कोलाइज वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, स्पीड असिस्ट सिस्टम, एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन डिपार्चर वॉर्निंग जैसे एडवांस फीचर्स से लेस है।

Read Also: Tata Curvv SUV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जल्द हीं होगी बाजार में उपलब्ध

एडवांस फीचर्स से लेस है MG ZS EV

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की खास बात यह है कि इसमें असिस्ट सिस्टम को मैनुअल सेट कियाजा सकता है, जिसे लो, मीडियम और हाई रखने की सुविधा मौजूद है। इस इलेक्ट्रिक कार में हैप्टिक, ऑडियो और विजुअल जैसे एडवांस फीचर्स हैं, जबकि कार में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और हिल डिसेंट कंट्रोल सिस्टम जैसी सुविधा मिलती है।

MG ZS EV में पैनोरमिक सनरूफ मौजूद है, जिसकी इस एसयूवी के इंटीरियर में 10.1 इंच की टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, 7 इंच डिजिटल ड्राइविंग डिस्प्ले और कार कनेक्टर की सुविधा दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार में 50.3KWH की क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज पर 461 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

MG ZS EV के फ्रंट एक्सल में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 176hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 8.5 सेकेंड्स का समय लेती है। वहीं कार को दुर्घटना से बचाने के लिए ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी को विकसित किया गया है, जबकि कार की परफोर्मेंस बहुत ही बेहतरीन है।

Read Also: भारत में बनेगी Tesla की इलेक्ट्रिक कार, 20 लाख रुपए होगी शुरुआती कीमत

Hyundai Exter के आगे Tata Punch हुई फेल, इन 7 फीचर्स की वजह से आगे निकल गई एक्सटर

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular