Homeटेक & ऑटोभारत में बनेगी Tesla की इलेक्ट्रिक कार, 20 लाख रुपए होगी शुरुआती...

भारत में बनेगी Tesla की इलेक्ट्रिक कार, 20 लाख रुपए होगी शुरुआती कीमत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tesla Electric Car in India : अमेरिका और यूरोपीय देशों में टेस्ला कंपनी (Tesla) की कार का जलवा है, जिसकी इलेक्ट्रिक कार के भारत में लॉन्च होने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) भारत में एक फैक्ट्री लगाने का फैसला किया है, जिसके लिए वह भारतीय अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।

इस प्रोडक्शन प्लांट में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार (Tesla Electric Car in India) बनाने का काम किया जाएगा, जिसके तहत कंपनी पहले 5 लाख ई-कारों को बनाकर तैयार करेगी। ऐसे में भारत में बनने वाली टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपए से शुरू होगी, जबकि इसके हाई व टॉप मॉडल की कीमत ज्यादा हो सकती है।

Read Also: Hyundai Exter के आगे Tata Punch हुई फेल, इन 7 फीचर्स की वजह से आगे निकल गई एक्सटर

इतना ही नहीं भारत में बनने वाली Tesla Electric Car को एशिया के अन्य देशों में भी सेल किया जाएगा, जिसकी वजह से कार का प्रोडक्शन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं भारतीय नागरिक भी Tesla Electric Car को खरीदने के लिए उत्साहित हैं, जिसकी वजह से कंपनी को भारतीय बाज़ार से ही काफी ज्यादा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।

ऐसे में अगर एलन मस्क (Elon Musk) और भारतीय अधिकारियों के बीच बातचीत सही रहती है और यह सौदा पक्का हो जाता है, तो इससे भारतीय इंजीनियर्स और कर्मचारियों को काफी फायदा हो सकता है। इतना ही नहीं इससे टेस्ला और भारत के बीच अच्छे रिश्ते भी स्थापित होंगे, जबकि यह कंपनी टाटा मोटर्स और महिंद्रा के लिए बड़ी टक्कर दे सकती है।

Read Also: मॉनसून में मारुति सुजुकी ने की डिस्काउंट की बरसात, Alto से लेकर WagonR तक कारों की कीमत हुई कम

Discounts on Cars : जुलाई के महीने में टाटा ने की डिस्काउंट की बारिश, बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं अपनी मनपसंद कार

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular