Homeलाइफ स्टाइल6 फीट लंबे बालों के साथ गुजरात की निलांशी ने गिनीज बुक...

6 फीट लंबे बालों के साथ गुजरात की निलांशी ने गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज कराया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुछ लोगों को अपने बालों से इतना प्यार होता है कि बाल कटवाने के नाम पर उन्हें ऐसा लगता है जैसे उनकी जान निकल रही हो। ऐसी ही है ख़ूबसूरत बालों की मल्लिका हैं, गुजरात की रहने वाली नीलांशी पटेल (Nilanshi Patel), जिन्होंने विश्व की सबसे लंबे बालों वाली लड़की के तौर पर अपना रिकॉर्ड गिनीज़ बुक में दर्ज़ कराया है। उनके बालों की लंबाई है 2 मीटर यानी 6 फिट से भी ज्यादा।

nilanshi-patel

वैसे तो 21 नवंबर 2018 को ही निलांशी पटेल (Nilanshi Patel) ने दुनिया के सबसे लंबे बाल वाली लड़की का खिताब अपने नाम कर लिया था। उस समय उनके बालों की लंबाई 5 फीट 7 इंच थी। लेकिन 2020 में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2 साल सालों में उनके बालों की लम्बाई काफ़ी बढ़ चुकी हैं और अब उनके बालों की लंबाई हो चुकी है 6 फीट से भी ज़्यादा और एक बार फिर से उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विश्व प्रसिद्ध गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उन्होंने 2020 तक के सबसे लंबे बालों वाली लडकी का खिताब हासिल कर लिया है।

6 साल की उम्र में बाल कटवाई थी

नीलांशी के बाल ना कटवाने के पीछे एक अजीब-सा वाक्या जुड़ा हुआ है। उन्होंने आखिरी बार सिर्फ़ 6 साल की उम्र में ही अपने बाल कटवाए थे। नीलांशी बताती हैं कि उनका बाल उनके लिए लकी चार्म है। 6 साल की उम्र में जब वह बाल कटवाने गई थी तब हेयर ड्रेसर ने उनके बाल बहुत ही ग़लत तरीके से काट दिए थे। इस खराब कटिंग के कारण ही उन्होंने यह फ़ैसला लिया कि आज के बाद वह अपना बाल नहीं कटवाएंगी।

nilanshi-patel

अपने हेयर केयर को लेकर नीलांशी बताती है कि वह सिर्फ़ हफ्ते में एक बार ही शैंपू करती हैं। उनके बालों को सूखने में लगभग 30 मिनट का समय लगता है, जबकि बालों को सीधा करने और कंघी करने में एक घंटा तक समय लग जाता है।

नीलांशी ने एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते हुए बताया कि वह अपने बालों को तो खोल कर रखना चाहती है लेकिन ऐसा करना उनके लिए संभव नहीं होता है। वैसे तो वह बालों को हमेशा बाँध कर सकती हैं लेकिन नीलांशी जब भी टेबल टेनिस खेलती हैं वह अपने बालों में एक जुड़ा बनाती हैं।

nilanshi-patel

अपने बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए नीलांशी गर्म तेल की मालिश करने जैसा देसी नुस्खा अपनाती हैं और हमेशा हेल्दी फ़ूड लेती हैं। इसके अलावा बालों की लंबाई के लिए जींस भी बहुत मायने रखते हैं, क्योंकि अगर माता के बालों की लंबाई ज़्यादा है तो ज़्यादा होगी और अगर कम है तो कम होगी।

गीले बालों में मापी जाती है बालों की लंबाई

वैसे तो सच में सूखे बालों में बालों की लंबाई थोड़ी-सी कम लगती है और गीले बालों में बालों की लंबाई थोड़ी-सी ज़्यादा लगती है इसलिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, बाल गीले होने पर माप लेना चाहिए, क्योंकि बाल गीले होने पर स्वाभाविक रूप से सूखे बालों की तुलना में लंबे होते हैं और इसलिए बाल एक स्पष्ट माप प्रदान करते हैं।

nilanshi-patel

निलांशी 2018 में ला नॉट देई रिकॉर्ड (द नाइट ऑफ रिकॉर्ड्स) नामक एक इतालवी शो में अपने बालों को दिखाया था। उस समय, उनके बालों की लंबाई 170.5 सेंटीमीटर यानी (5 फीट 7 इंच) नापी गई थी। उनके बालों की लंबाई इस क़दर बढ़ती जा रही है कि वह ख़ुद का ही रिकॉर्ड तोड़ते जा रही हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular