नई दिल्ली: आमतौर पर इलेक्ट्रिक बाइक्स में गियर की सुविधा नहीं होती है, जिसकी वजह से राइडर को कई बार समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में जल्द ही गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च होने वाली है, जिसकी प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Matter Aera रखा गया है, जिसे गुजरात के अहमदाबाद में स्थित स्टार्टअप कंपनी Matter द्वारा बनाया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक को देश के 25 शहरों में बेच रही है, जिसके लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है।
Matter Aera के एडवांस फीचर्स
Matter Aera Electric Bike को ढेर सारे एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें 4000, 5000, 5000 प्लस और 6000 प्लस ट्रिम ऑप्शन मिलते हैं। यह देश की पहली इलेक्ट्रिक गियर बाइक होगी, जो सिंगल चार्ज में 120 से 125 किलोमीटर की माइलेज देती है। वहीं 6000 प्लस वाली बाइक सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
Matter Aera Electric Bike में 4 स्पीड हाइपर शिफ्ट गियर मौजूद हैं, जो 6 सेकंड्स के अंदर 0 से 60 की स्पीड पकड़ने में मददगार साबित होते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में लिक्विड कूल्ड बैटरी दी गई है, जबकि इसमें 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले और नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। वहीं Matter Aera को 1 किलोमीटर चलाने का खर्च सिर्फ 25 पैसे के आसपास आता है, जो फ्यूल के मुकाबले काफी कम है।
Matter Aera Electric Bike को देश के 25 शहरों में उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, सूरज, वडोदरा, अहमदाबाद, मैसूर, लखनऊ, कानपुर, पटना, इंदौर, नासिक, नागपुर, गांधीनगर, जयपुर, पटना और गुवाहाटी का नाम शामिल है। ऐसे में अगर आप Matter Aera को खरीदना चाहते हैं, कंपनी की वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट पर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर बुकिंग करवा सकते हैं।