Homeटेक & ऑटोHero Karizma XMR 210 : Karizma को नए अवतार में लॉन्च करेगी...

Hero Karizma XMR 210 : Karizma को नए अवतार में लॉन्च करेगी हीरो मोटोकॉर्प, टीजर ने मार्केट में मचाया तहलका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Hero Karizma XMR 210 Launched Date: हीरो मोटोकॉर्प एक बार फिर नई बाइक के लॉन्च के साथ सुर्खियों में छा गई है, जिसके तहत कंपनी ने एक टीजर जारी किया है। इस टीजर में बताया गया है कि हीरो मोटोकॉर्प आगामी 29 अगस्त 2023 को Karizma XMR 210 नए मॉडल की बाइक लॉन्च करेगी, जिसके तहत हीरो की Karizma बाइक को नए लुक और फीचर्स के साथ बाज़ार में पेश किया जाएगा।

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से Karizma मॉडल की बाइक को सबसे पहले साल 2003 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद साल 2006 में कंपनी ने बाइक के मॉडल में कुछ बदलाव किए थे। इसके बाद साल 2007 में हीरो ने Karizma R को मार्केट में उतारा था, जबकि सितंबर 2009 में Karizma ZMR को पेश किया गया था। इस तरह हीरो ने Karizma के अलग-अलग मॉडल्स को बाज़ार में लॉन्च किया था।

Honda Monkey : होंडा ने लॉन्च की दमदार मंकी बाइक, लुक और माइलेज के मामले में सभी मॉडल्स की बाप

लेकिन साल 2019 आते-आते Karizma की डिमांड मार्केट में घटने लगी थी, जबकि नई मॉडल और डिजाइन की बाइकों ने बाज़ार पर पकड़ बना ली थी। ऐसे में हीरो कंपनी ने Karizma के प्रोडक्शन को पूरी तरह से बंद कर दिया था, लेकिन 5 साल बाद कंपनी एक बार फिर Karizma के अपडेट वर्जन के साथ बाज़ार में वापसी करने की तैयारी कर रही है।

Karizma XMR 210 नई बाइक में धांसू फीचर्स

ऐसे में यह माना जा रहा है कि हीरो की नई Karizma में 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 25 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिए जाएंगे, जो इसे बेहद पावरफुल टू व्हीलर में तब्दील करने का काम करेंगे।

वहीं Karizma XMR 210 में स्टाइलिंग का ध्यान रखते हुए स्लीप हेडलैंप, स्पोर्टी फेयरिंग, टू पीस सीट, डुअल टोन फ्यूल टैंक और नैरो टेल सेक्शन मौजूद होगा, जबकि बाइक में ब्लू टूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल होने की संभावना भी जताई जा रही है। ऐसे में होंडा ही यह नई अपडेटेड बाइक मार्केट में अन्य बाइकों को कड़ी टक्कर देने का काम करेगी, जिसके फर्स्ट लुक का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है।

13 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ लॉन्च होगी नई Bullet 350, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular