Homeटेक & ऑटोमारुति सुजुकी कराएगी अपनी तीन गाड़ियों Brezza, Baleno, Grand Vitara का BNCAP...

मारुति सुजुकी कराएगी अपनी तीन गाड़ियों Brezza, Baleno, Grand Vitara का BNCAP क्रैश टेस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत की अपनी कार क्रैश टेस्टिंग प्रोग्राम, BNCAP, पिछले साल अगस्त में शुरू किया गया था और पहले टेस्ट के नतीजे दिसंबर 2023 में आए थे। अब मारुति सुजुकी ने ऐलान किया है कि वो इसी प्रोग्राम के तहत 3 कारों को भेजेगी। इनमें लोकप्रिय बलेनो, ब्रेजा और नई लॉन्च हुई ग्रैंड विटारा शामिल हैं।

ये तीनों गाड़ियां BNCAP टेस्ट के तहत जांची जाने वाली दूसरी गाड़ियां होंगी. सबसे पहले टाटा मोटर्स की सफारी और हैरियर एसयूवी का BNCAP टेस्ट हो चुका है.

दिलचस्प बात है कि पिछले महीने ही मारुति ने फ्रॉक्स कार का भी क्रैश टेस्ट कराया था, जो कि बलेनो के ही प्लेटफॉर्म पर बनी एक कूपे-एसयूवी है. इस टेस्ट में Baleno-आधारित मॉडल के दो अलग-अलग वैरिएंट्स शामिल थे, जिनमें पहले से ही डुअल एयरबैग, ABS with EBD, ESP, हिल-होल्ड-असिस्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए जाते हैं.

Read Also: Maruti Suzuki Fronx ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भारत में अब तक की सबसे तेज 1 लाख बिक्री का रिकॉर्ड बनाया

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular