Homeटेक & ऑटोमारुति सुजुकी ला रही है 2 नई 7-सीटर कारें, पढ़ें डिटेल्स

मारुति सुजुकी ला रही है 2 नई 7-सीटर कारें, पढ़ें डिटेल्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Upcoming Maruti 7-Seater Cars: भारतीय बाजार में 7-सीटर कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसी को देखते हुए मारुति सुजुकी भी अपनी 7-सीटर कारों की लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी दो नई 7-सीटर कारों पर काम कर रही है, जिनके नाम हैं – मारुति सुजुकी YDB कॉम्पैक्ट MPV और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा बेस्ड 7-सीटर SUV.

मारुति सुजुकी YDB कॉम्पैक्ट एमपीवी

ये कॉम्पैक्ट एमपीवी साल 2026 तक भारतीय बाजार में आ सकती है. इसे मारुति सुजुकी की मौजूदा Ertiga से नीचे पोजिशन किया जाएगा, जिससे इसकी कीमत कम होगी. इस गाड़ी का कोडनेम YDB है और ये इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली Suzuki Spacia पर आधारित होगी. हालांकि, इसकी लंबाई 4 मीटर से कम होगी और इसका डिजाइन थोड़ा अलग होगा, लेकिन इसमें Spacia जैसा बॉक्सी लुक दिखेगा.

ये नई एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर को टक्कर देगी और इसे मारुति के नेक्सा शोरूम के जरिए बेचा जाएगा. इसमें 1.2 लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन लगाए जाने की उम्मीद है, जो आने वाली नई Swift में भी दिया जाएगा.

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा बेस्ड 7-सीटर एसयूवी

इस 7-सीटर एसयूवी का कोडनेम Y17 है और इसे साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है. ये गाड़ी Suzuki के Global C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिस पर Grand Vitara भी बनाई गई है. इसी प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल से इसका व्हीलबेस 2,600 मिमी का ही रहेगा, लेकिन तीसरी रो की सीटें और बूट स्पेस के लिए इसकी लंबाई बढ़ाई जाएगी.

इस गाड़ी में ज्यादा पावरफुल इंजन लगाया जा सकता है, जो मारुति सुजुकी के ग्लोबल लाइन-अप से लिया जा सकता है. हालांकि, इस बात की भी पूरी संभावना है कि मारुति सुजुकी मौजूदा 1.5 लीटर K15C माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5 लीटर 3-सिलेंडर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन का ही इस्तेमाल करे.

Read Also: हुंडई ने किया भारत में तीन धमाकेदार एसयूवी लॉन्च करने का ऐलान! जानें क्या है खासियत

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular