Maruti Suzuki Jimny Waiting Period: मारुति सुजुकी के द्वारा बहुचर्चित ऑफ रोड एसयूवी मारुति जिम्नी को मार्केट में पेश कर दिया है। 7 जून को लॉन्च हुई इस एसयूवी की लोग दे-दनादन खरीददारी कर रहे हैं। वहीं इसका वेटिंग पीरियड भी काफी लंबा जा चुका है। ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि अगर आप फिलहाल के समय इस गाड़ी को बुक करते हैं तो आपको कितने दिन बाद यह गाड़ी मिलेगी।
गौरतलब है कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपये रखी है जबकि, इसके टॉप वेरिएंट को 15.30 रुपये की एक्स शोरूम पर खरीदा जा सकता है फिलहाल मारुति सुजुकी जिम्नी की बुकिंग 30,000 हजार से अधिक हो चुकी है जो बड़ा आंकड़ा है।
जाने कितना है वेटिंग पीरियड (Maruti Suzuki Jimny Waiting Period)
मिली जानकारी के अनुसार अगर आप मारुति जिम्नी के मैनुअल वेरिएंट की बुकिंग आज के समय में करते हैं तो आपको अगले 6 महीने तक का इंतजार करना पड़ेगा। वहीं ऑटोमेटिक वेरिएंट की बुकिंग करते हैं तो इसके लिए 2 महीने एक्स्ट्रा यानी कि 8 महीने तक आपको इंतजार करना पड़ेगा। जिसके बाद कहीं आपको गाड़ी की चाबी मिल पाएगी। इस समय को देखकर कहा जा सकता है जिम्नी की मार्केट में अच्छी खासी डिमांड है। कुछ लोग मान रहे हैं इस गाड़ी का वेटिंग पीरियड 1 साल तक भी पहुँच सकता है।
The wait is over!
— Nexa Experience (@NexaExperience) June 7, 2023
With over 50 years of off-roading heritage coursing through its veins, the legendary Jimny is finally here to take you on new adventures. #NeverTurnBack
Book Now: https://t.co/4tEFR1YlDk#NEXAJimny #MarutiSuzukiJimny #Jimny4x4 #NEXAExperience #CreateInspire pic.twitter.com/odRxdCIwl9
Maruti Suzuki Jimny का इंजन
मारुति जिम्नी के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर K-Series का इंजन प्रदान किया गया है जो स्टार्ट स्टॉप आइडल तकनीक के साथ काम करता है। कार को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है। वहीं माइलेज की बात करें तो इसका 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन 16.94 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है जबकि, 4-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन इंजन से 16.39 किमी प्रति लीटर का माइलेज लिया जा सकता है।
Read Also: मारुति सुजुकी ने लॉन्च की बहुत सस्ती कार, माइलेज में नहीं टिकता कोई सामने, फीचर्स भी हैं तगड़े
Maruti Suzuki Jimny डायमेंशन और फीचर्स
मारुति जिम्नी में ग्राउंड क्लीयरेंस 210mm है जो कि महिंद्रा थार से ज्यादा है वहीं इसमें महिंद्रा थार की अपेक्षा बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। इसमें 208 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जबकि सीट को फोल्ड करने पर यह 332 लीटर का हो जाता है। साथ ही इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
वहीं मारुति जिम्नी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 9 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड प्ले दोनों को ही सपोर्ट करता है। इसमें छह एयर बैग दिए गए हैं। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, बैकरेस्ट फंक्शन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसी सुविधाएँ कंपनी देती है। इसके अलावा 3 पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग सीटबेल्ट्स, रियर व्यू कैमरा की सुविधा भी कंपनी इसमें प्रदान करती है।