True Value Showroom : महंगाई के इस दौर में साल दर साल चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं, जिसमें कार जैसे चार पहिया वाहनों का नाम भी शामिल है। ऐसे में नॉर्मल कमाई करने वाले लोगों के लिए कार खरीदना एक सपना बनकर रह गया है, जिनकी कीमत हाई डिमांड की वजह से हर साल बढ़ती जा रही हैं।
लेकिन अगर आप सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल मारूति सुजुकी अपने ग्राहकों को सेकेंड हैंड कार बेच रही है, जिनकी कीमत नई कारों के मुकाबले बहुत ही कम होती है जबकि इन कारों का बॉडी, इंजन और प्रफोमेंस भी बेहतरीन होता है।
सस्ते दामों पर मिलेगी सेकेंड हैंड कार
ऐसे में अगर आप कार चलाना सीखना चाहते हैं, तो सेकेंड हैंड कार इसके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। यही वजह है कि मारुति सुजुकी द्वारा ट्रू वैल्यू शोरूम (True Value Showroom) चलाया जा रहा है, इस शोरूम में कंपनी सेकेंड हैंड कारों की बिक्री करती है।
मारुति सुजुकी के ट्रू वैल्यू शोरूम में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कार की खरीददारी की जा सकती है, जहाँ की सेकेंड हैंड कार की शुरुआत कीमत 30 हजार रुपए से शुरू होती है। ऐसे में अगर आप ट्रू वैल्यू शोरूम से ऑल्टो एलएक्स (Alto LX) कार खरीदते हैं, तो इसके लिए आपको 30 हजार रुपए की कीमत अदा करनी होगी।
इसके अलावा मारुति के ट्रू वैल्यू शोरूम में सेकेंड हैंड अर्टिगा 3.20 लाख रुपए, सियाज कार 3.70 लाख रुपए और एस-क्रॉस कार 4.10 लाख रुपए की कीमत पर मिल जाएगी। इतना ही नहीं इन सेकेंड हैंड कारों के साथ कंपनी ट्रू वैल्यू सर्टिफिकेट भी देती है, जिसके तहत ग्राहक को कार पर 6 महीने की वारंट और 3 फ्री सर्विस भी दी जाती है।
हालांकि ट्रू वैल्यू सर्टिफिकेट वाली कारों की शुरुआत कीमत 75 हजार रुपए है, जिसमें ग्राहक को सेकेंड कार के मॉडल, ईयर, वैरिएंट और किलोमीटर रनिंग जैसी जानकारी मुहैया करवाई जाती है। इसके अलावा ग्राहक की सुविधा के लिए कंपनी कार की होम डिलीवरी भी करवाती है, जिसके एक्स्ट्रा चार्ज लिये जाते हैं।
सेकेंड कार के लिए कैसे करें अप्लाई?
ऐसे में अगर आप मारुति की सेकेंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजीट कर सकते हैं। इसके अलावा ट्रू वैल्यू शोरूम पर जाकर भी कार की खरीददारी की जा सकती है, जहाँ कार ट्रांसफर समेत खरीददार के आइडी प्रूफ सम्बंधित सारे काम हैंड टू हैंड पूरे हो जाते हैं।
इसके अलावा अगर आप चाहे तो सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए लोन भी ले सकते हैं, जिसके लिए मारुति कंपनी 30 हजार रुपए की कार पर 24 हजार रुपए का लोन देती है। ऐसे में अगर आप 5 साल के लिए लोन लेते हैं, तो आपको 10 प्रतिशत ब्याज के साथ 60 महीनों में कंपनी को कुल 30, 600 रुपए अदा करने होंगे।
इसे भी पढ़ें –
- Honda CL500 : होंडा की नई बाइक Royal Enfield को देगी कड़ी टक्कर, शानदार डिजाइन के साथ जल्द होगी लॉन्च
- बेटी की शादी में लिया कर्ज न चुका पाने की वजह से कोर्ट में फूट-फूटकर रोने लगे बुजुर्ग, जज साहब ने चुकाया कर्ज
- परिवार नहीं चाहता था पढ़ाना, पिता के साथ और संघर्ष के दम पर बन गई IAS ऑफिसर
- Sheru Weds Sweety : हल्दी और मेहंदी के बाद धूमधाम से हुई कुत्तों की शादी, 100 से ज्यादा लोग हुए शामिल