Homeन्यूज़Honda CL500 : होंडा की नई बाइक Royal Enfield को देगी कड़ी...

Honda CL500 : होंडा की नई बाइक Royal Enfield को देगी कड़ी टक्कर, शानदार डिजाइन के साथ जल्द होगी लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Honda CL500 : दुनिया भर में बीते कुछ सालों में बाइक का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है, जिसकी वजह से नामी कंपनियाँ अलग-अलग डिजाइन और मॉडल की बाइक को बाज़ार में लॉन्च कर रही हैं। ऐसे में ऑफ रोड बाइक के रूप में रॉयल एनफील्ड को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन अब इस रेस में होंडा का नाम भी शामिल हो गया है।

होंडा जल्द ही ऑफ रोडिंग के लिए नए मॉडल की बाइक लॉन्च करने जा रही है, जिसे कंपनी ने Honda CL500 नाम दिया है। इस बाइक को 60 से 70 के दशक में चलने वाली CL बाइक से प्रेरित होकर तैयार किया गया है, जो चालक को ऊबड़ खाबड़ सड़कों पर बेहतरीन राइड देगी।

होंडा लॉन्च करेगी ऑफ रोड बाइक

भारत में होंडा कंपनी की बाइक्स काफी ज्यादा चलती है, जल्द ही ऑफ रोड बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा द्वारा बनाई जाने वाली Honda CL500 को हल्के वजन के साथ तैयार किया जाएगा, ताकि वह बेहतर परफॉर्म कर सके। इस बाइक को बनाने के लिए ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस स्टाइल के मैन फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जबकि पिछले हिस्से में 17 इंच का टायर लगाया गया है।

होंडा ने इस बाइक में ब्लॉक पैटर्न टायर लगाए हैं, ताकि ऑफ रोड में ब्रेक लगाना सुविधाजनक हो। इसके अलावा CL500 में स्पेशल लाइट्स भी दी गई है, जो रात के अंधेरे में ऑफ रोडिंग करने में काफी सहायक हो सकती हैं। इतना ही नहीं बाइक में ऊंचे हैंडल बार दिए गए हैं, ताकि राइडिंग के वक्त बाइक चलाने में कोई परेशानी न आए।

CL500 में 12 लीटर के फ्यूल टैंक की सुविधा दी गई है, जबकि यह बाइक 300 किलोमीटर की माइलेज देगी। इस बाइक में 471 सीसी का पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 46 पीएस की पॉवर जनरेट करता है। इसमें सिक्स स्पीड गियर बॉक्स और स्लिपर क्लच की सुविधा भी मौजूद है, जो बाज़ार में उतरने के बाद रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 को कड़ी टक्कर देगी। हालांकि होंडा ने अभी इस बाइक की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, जिसकी कीमत स्क्रैम 411 से ज्यादा होगी।

इसे भी पढ़ें –

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular