Homeज़रा हटके1.5 लाख के सिक्कों से भरा टब लेकर आइफोन 14 खरीदने पहुँचा...

1.5 लाख के सिक्कों से भरा टब लेकर आइफोन 14 खरीदने पहुँचा युवक, दुकानदार का रिएक्शन वीडियो हुआ वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iPhone 14: आपने अक्सर यह सुना होगा कि आइफोन खरीदने के लिए इंसान को अपनी एक किडनी बेचनी पड़ती है, क्योंकि इस ब्रांड का मोबाइल फोन काफी ज्यादा महंगा होता है। लेकिन हंसी मजाक में बोली जाने वाली यह बात काफी हद तक सच है, जिसकी वजह से लोग आइफोन खरीदने के लिए सालों तक बचत करते हैं।

ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है, जहाँ एक युवक ने आइफोन खरीदने के लिए लंबे समय तक पैसे इकट्ठा किए थे। ऐसे में जब यह शख्स उन पैसों को लेकर आइफोन स्टोर पहुँचा, तो कर्मचारियों के होश उड़ गए। क्योंकि वह युवक आइफोन 14 खरीदने के लिए टब भरकर सिक्के लेकर आया था, जो कुल 1.5 लाख रुपए थे।

यूट्यूबर अमित शर्मा का आईफोन 14 का वीडियो वायरल

राजस्थान में रहने वाला अमित शर्मा पेशे से एक यूट्यूबर है, जो क्रेजी एक्सवाईजेड (Crazy XYZ) नामक चैनल चलाता है। ऐसे में अमित शर्मा ने एक प्रैंक वीडियो बनाने का फैसला किया, जिसके लिए उन्होंने 1.5 लाख रुपए की कीमत के सिक्के इकट्ठा किए और उन सिक्कों को टब में भरकर आइफोन स्टोर पहुँच गए।

Read Also: मोरनी के अंडे चोरी करने आया था शख्स, मोर ने पटक पटक के ऐसा मारा कि याद आ गई नानी

ऐसे में टब में भरे सिक्कों को देखकर स्टोर मालिक का दिमाग खराब हो गया, क्योंकि इतने सारे सिक्कों को गिनने में काफी समय बर्बाद होता। इस स्थिति में अमित और स्टोर मालिक के बीच बहस हो गई, आखिरकार अमित ने स्टोर मालिक को बताया कि वह प्रैंक वीडियो शूट कर रहे थे और वह सिक्कों से आइफोन नहीं खरीदेंगे।

अमित ने इस वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड किया है, जिसे अब तक 4 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस घटना का एक छोटा-सा वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग यह समझ रहे हैं कि आइफोन 14 खरीदने के लिए युवक सच में सिक्के इकट्ठा किए हैं। हालांकि यह एक प्रैंक वीडियो था और इसका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं है।

Read Also: समुद्री जहाज में लटक कर तय किया 3,200 किलोमीटर लंबा सफर, बिना खाए-पिए 11 दिन बाद हालत हो गई खराब

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular