Homeज़रा हटकेसमुद्री जहाज में लटक कर तय किया 3,200 किलोमीटर लंबा सफर, बिना...

समुद्री जहाज में लटक कर तय किया 3,200 किलोमीटर लंबा सफर, बिना खाए-पिए 11 दिन बाद हालत हो गई खराब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारतीय नागरिकों को बस और ट्रेन से लटक कर सफर करने में महारत हासिल है, जो बहुत ही आसानी के साथ एक जगह से दूसरी जगह तक का सफर तय कर लेते हैं। लेकिन क्या आपने कभी समुद्री जहाज में इंसान को लटक कर सवारी करते हुए देखा है, अगर नहीं… तो इस अनोखी घटना के बारे में भी जान लिजिए।

समुद्री जहाज में लटक कर सफर करने का यह कारनामा नाइजीरिया के तीन नागरिकों ने किया है, जिन्होंने जहाज के निचले हिस्से Rudder में बैठकर 11 दिनों में 3, 200 किलोमीटर लंबा सफर तय किया है। इस दौरान उन्हें भयानक समुद्री लहरों का भी सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से बड़ा हादसा हो सकता था।

समुद्री जहाज में बिना टिकट यात्रा

दरअसल इन तीनों यात्रियों को नाइजीरिया से कनारी आईलैंड तक का सफर तय करना था, लेकिन उनके पास जहाज का टिकट खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। ऐसे में यह तीनों लोग जहाज के Rudder में जाकर छिप गए, जिसके बाद जहाज पानी में आगे बढ़ने लगा। Read Also: सुनसान आईलैंड में फंस गया था शख्स, नींबू और कोयला खाकर 5 दिन तक रहा जिंदा


यह तीनों यात्री 11 दिनों तक जहाज के निचले हिस्से में छिप कर बैठे हुए थे, जबकि समुद्र की लहरें उनसे कुछ इंच की दूरी पर थी। इसके अलावा अगर उनकी बैलेंस थोड़ा-सा भी खराब होता, तो वह सीधा समुद्र में गिर सकते थे। लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी कि वह 11 दिन के लंबे सफर के बाद भी सुरक्षित कनारी आईलैंड तक पहुँच गए थे।

लेकिन 11 दिनों तक खुले में रहने और लगातार सर्द हवाओं का सामना करने की वजह से उन तीनों यात्रियों की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो गई थी, जिसकी वजह से वह डिहाइड्रेशन और हाइपोथर्मिया के शिकार हो गए। बीते सोमवार को जब जहाज स्पेनिश कोस्ट गार्ड में पहुँचा, तो अधिकारियों ने Rudder पर तीन लोगों को बैठे हुए देखा था।

इके बाद उन तीनों लोगों को तुरंत रेस्क्यू किया गया, जिनकी हालत काफी ज्यादा खराब थी। ऐसे में उन लोगों को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी यात्री ने जहाज में बिना टिकट के इतना लंबा सफर तय किया है।

बल्कि इससे पहले साल 2020 में एक 14 साल के नाइजीरियन लड़के ने समुद्री जहाज में 15 दिन लंबा सफर किया था, जो लागोस से स्पेन आ रहा था। इस दौरान उस बच्चे ने समुद्र का खारा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई थी, जबकि वह Rudder के ऊपर मौजूद होल में सोया करता था।

Read Also: UK की नौकरी छोड़कर गांव लौटा था कपल, अब यूट्यूब पर गाय-भैंस और खेतीबाड़ी का वीडियो अपलोड कर कमा रहें लाखों रुपए

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular