Man got tattoos of Lord Ram and Ram temple on his back: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से ही देश-विदेश में रामलला के प्रति लोगों की श्रद्धा उमड़ रही है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में हजारों लोगों का हुजूम उमड़ा था। आम से लेकर खास तक हर कोई रामलला की भक्ति में डूबा हुआ था। लेकिन जो लोग अयोध्या नहीं पहुंच पाए, उन्होंने भी रामलला को अपने अंदर बसाने की ऐसी कोशिश की है कि देखकर लोग दंग रह गए हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पीठ पर भगवान राम और राम मंदिर का टैटू बनवा लिया है। शख्स की इस श्रद्धा को देखकर लोग हैरान हैं।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कई लोग शख्स के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स भगवान राम का चित्र पीठ पर बनवाने को लेकर उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। हालांकि, जिस तरह की छवि शख्स ने अपनी पीठ पर बनवाई है, उसे देखकर लोग आश्चर्यचकित हैं। 22 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @ranjeet_rajak_15 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो पर आए कमेंट्स में एक यूजर ने लिखा, “आप राम जी के भक्त हैं, लेकिन भक्ति दिखाने का ये तरीका सही नहीं है।” वहीं एक अन्य यूजर ने सलाह देते हुए कहा, “अगर भगवान के लिए कुछ करना है तो उनकी तस्वीर नहीं, बल्कि उनके चरित्र को अपने जीवन में उतारें।”
Read Also: दिल्ली में ठंड का सितम जारी! अगले 5 दिनों तक रहें तैयार, बारिश और तेज हवाओं का भी अलर्ट