Homeलाइफ स्टाइलजानिए भारत के 9 ऐसे पर्यटक स्थलों के बारे में जहाँ आप...

जानिए भारत के 9 ऐसे पर्यटक स्थलों के बारे में जहाँ आप सिर्फ़ 10 हज़ार रुपए में भी घूम सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी से भला कौन नहीं परेशान होता होगा। हप्ते भर काम करके जब एक दिन छुट्टी मिलती है तो मानो जिन्दगी को सुकून सा मिल जाता है। यही वो दिन होता है जब हम अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता पाते हैं। लेकिन यदि आपके बच्चे छुट्टी के दौरान आपसे कहीं घूमने की जिद करने लगे तो? शायद सुकून के इस दिन में आपकी परेशानी और बढ़ जाएगी। खासतौर से तब जब आपके पास बजट ना हो लेकिन बच्चों को भला कैसे समझाया जाए। उनकी बात तो रखनी ही पडेगी।

लेकिन यदि आपको हम कहें कि कम बजट में भी देश में घूमने जा सकते हैं। वो भी देश के मशहूर टूरिस्ट प्लेस पर जहां देश-विदेश तक के लोग आना पसंद करते हों। यकीनन आप ऐसी जगहों के बारे में जानना जरूर चाहेंगे। तो आइए आज हम आपको हिन्दुस्तान में घूमने की उन जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप महज दस हजार में पूरी तरह घूम सकते हैं। यहां प्रकृति से लेकर ऐतिहासिक इमारतों का भी आप भ्रमण कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन ही हैं मशहूर जगहें…

तंवाग (अरुणाचल प्रदेश)

इन जगहों में से एक है अरुणाचल प्रदेश का एक हिल स्टेशन तवांग (Tawang, Arunachal Pradesh). बहुत ही खूबसूरत और मन को शांत कर देने वाली जगह तवांग में आप बहुत ही कम बजट के साथ यानी अगर आपके पास सिर्फ़ 3000 रुपए भी है तो भी आप यहाँ घूमने की योजना बना सकते हैं। अगर इस जगह पर आप फ्लाइट से भी जाना चाहते हैं तो भी आपके लिए यह जगह बहुत ही सस्ता और सुविधाजनक होगा।

कौसानी (उत्तराखंड)

दूसरी जो सबसे खूबसूरत जगह है वह है उत्तराखंड स्थित कौसानी (Kausani, Uttarakhand) जो पूरी तरह से हिमालय की गोद में बसा हुआ है। यहाँ जाने के बाद आप 1500 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से अपनी छुट्टियों को बिता सकते हैं और वहाँ के प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकते हैं। यहाँ हर मौसम में सैलानियों का आना जाना लगा रहता है। आप भी किसी मौसम में यहाँ जाकर हो रहे बर्फबारी का लुत्फ उठा सकते हैं।

हेमिस (कश्मीर)

कश्मीर, यह नाम ज़ुबान पर आते ही एक बहुत ही रोमांचक दृश्य दिमाग़ में उभर कर आता है और बात अगर कश्मीर की खूबसूरत वादियों में स्थित हेमिस (Hamis in Kashmir) की हो तो फिर कुछ सोचने की ज़रूरत ही नहीं है। यह जगह लेह तहसील (Leh, Tahsil) के उस पार है जहाँ आप मनाली से लेह तक के लिए ट्रक की सवारी भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको 500 रुपए से भी कम रुपए देने होंगे। इसलिए आपको भी ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है और बस एक छोटी-सी प्लानिंग करें यहाँ घूमने के लिए चले जाना है।

कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश में बसा कुल्लू (Kullu, Himachal Pradesh) भी एक खूबसूरत और प्राकृतिक जगह है यहाँ भी आप बहुत ही कम बजट में घूम सकते हैं। पर्यटको के लिए बहुत ही कम पैसे में दिल्ली से जाने वाली बस से भी आप कुल्लू जा सकते हैं। अगर आपके पास 5000 का बजट है तो भी आप यहाँ घूमने की योजना कर सकते हैं। वहाँ जाने के बाद बहुत आराम से इग्लू में रहकर कई जगहों जैसे राशोल और कसोल में भी आप घूम सकते हैं।

गोवा

गोवा (Goa) का नाम सुनते ही सबसे पहले गोवा वाली बीच का ख़्याल आता है। जहाँ जाना और घूमना हर लोगों का सपना होता है। आप सिर्फ़ 800 रुपए में भारत का पार्टी डेस्टिनेशन कहा जाने वाला दक्षिणी गोवा में अच्छे से घूम सकते हैं। अगर आपके पास बजट की समस्या है तो यहाँ जाने के बाद सिर्फ़ आपको 100 रुपए हर दिन का ख़र्च आएगा। गोवा के हाउस बार की क़ीमत भी सिर्फ़ 399 रुपए से शुरू होती है। तो आप भी देर ना करें और गोवा जाकर गोवा के बीच पर समुद्र की लहरों का आनंद उठाएँ।

जैसलमेर (राजस्थान)

राजा महाराजाओं का राज्य कहा जाने वाला राजस्थान भी घूमने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है और बात राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer in Rajasthan) शहर की जाए तो यहाँ आप सिर्फ़ 5500 रुपए में 3 दिनों तक खाने पीने रहने के साथ घूम भी सकते हैं और वहाँ का जो खाना है वह तो काफ़ी अलग और स्वादिष्ट होता है। आप किसी भी जगह से ट्रेन से जैसलमेर शहर पहुँच सकते हैं और वहाँ राजा महाराजाओं की किलो के साथ-साथ रेगिस्तान में ऊंट की सवारी का आनंद ले सकते हैं।

वरकला (केरल)

केरल जो अपने आप में एक बहुत ही अच्छी जगह है। केरल के तिरुअनंतपुरम जिले में एक तटीय शहर वरकला (Varkala, Thiruvanantpuram) है, जो पूरी तरह से प्राकृतिक संपदा और हरियाली से भरा पूरा है। यहाँ भी देश विदेश से हर समय लोग घूमने के लिए आते रहते हैं। यह भारत के सबसे सुंदर तटीय इलाकों में से एक माना जाता है। इतनी अच्छी जगह होने के बावजूद भी केरल के त्रिवेंद्रम से वरकला का किराया आज भी सिर्फ़ 50 से भी कम है। वहाँ जाकर आप बहुत ही कम बजट में रहने के लिए जगह ढूँढ सकते हैं और वहाँ रहकर इस शहर में घूमने का मज़ा ले सकते हैं।

कोडईकनाल

भारत के चारों दिशाओं में बहुत सारी ऐसी जगह है जहाँ जाकर आप अलग-अलग चीजों को देख सकते हैं और उनकी संस्कृति को जान सकते हैं। वैसे ही दक्षिण भारत का एक सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन कोडाईकनाल (kodaikanal hill station) है। यह सरकार द्वारा संचालित किया जाता है इसी वज़ह से अगर आप यहाँ घूमने जाते हैं तो आपको हर रात के लिए सिर्फ़ 300 रुपए ही देने होंगे। यहाँ कम बजट में ही सड़क के नीचे आप कई लग्जरी होटल्स को देख सकते हैं। इस जगह का नॉन वेज खाना पूरे भारत में प्रसिद्ध है

गोकर्ण (कर्नाटक)

बात अगर भारत के एक और पर्यटक स्थल की जाए तो उसका नाम है गोकर्ण। बहुत ही शांत समुद्री तटीय वाला शहर है कर्नाटका का गोकर्ण (Gokarna in Karnataka) । यहाँ की संस्कृति भी काफ़ी अलग है। यह जगह पिछले कई दशकों से हिप्पीज़ और बैकपैकर्स के लिए ड्रीम डेस्टीनेशन (Dream Destination for Hippis and Backpackers) रहा है। यहाँ भी आप बहुत ही सस्ते में यात्रा कर सकते हैं। यहाँ आपके लिए सिर्फ़ 500 रुपए में ही डॉर्म रूम की सुविधा उपलब्ध होती है।

इस तरह आज हमने आपको बताया भारत के 9 ऐसे पर्यटक स्थलों के बारे में जहाँ आप बहुत ही कम बजट में जाकर घूम सकते हैं और अपनी व्यस्त चल रही ज़िन्दगी में थोड़ी राहत पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular