Shanaya Kapoor: बॉलीवुड सेलेब्स अपने घर, बंगलो और गाड़ी जैसी चीज़ों के लिए अक्सर खबरों में आ ही जाते हैं। हर सेलेब्रिटी दूसरे से ज्यादा बेहतर गाड़ी, घर या फिर अन्य कोई महंगे समान खरीदने में लगा ही रहता है। फिल्मी सितारों के ये शौक वो अपनी हाई सैलरी के दम पर पूरे कर पाते हैं। इसमें कोई आश्चर्य वाली बात भी नहीं है। पर जब कोई स्टार किड जो फिल्मों में डेब्यू करने वाला हो उसने कोई महँगी चीज़ खरीदी हो तो वो हैरान कर देने वाली बात हो जाती है।
कुछ ऐसी ही हैरान करने वाली बात तब हुई, जब फिल्म में डेब्यू करने से पहले संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी अभिनेत्री शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने ऑडी क्यू7 (Audi Q7) फेसलिफ्ट खरीदी। शनाया करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘बेधड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजाता हैं।
आधुनिक फीचर्स वाली ऑडी Q7
Audi Q7 लग्जरी कार को इसी साल कई आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के बाद से ही इस कार को कई लोग पसंद भी कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं। इस गाड़ी को खरीदने वालों की लिस्ट में, बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहीं अभिनेत्री शनाया कपूर भी शामिल हो गई हैं।
ऑडी के मुंबई वेस्ट इंस्टाग्राम पेज पर शनाया कपूर की ऑडी के साथ तस्वीर शेयर की गयी है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस कार के सामने खड़े होकर पोज देते हुए नजर आ रही हैं। शेयर की हुई फ़ोटो में शनाया ने व्हाइट कलर की क्रॉप टॉप और जॉगर्स पहने हैं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘सुपरस्टार संजय कपूर की ग्लैमरस और चार्मिंग बेटी शनाया कपूर, अब हमारे Audi Q7 की ऑनर हैं।’
क्या है Audi Q7 की कीमत
आपको बता दें कि ऑडी क्यू प्रीमियम-प्लस की स्टार्टिंग प्राइस 79, 99, 000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जबकि ऑडी क्यू-टेक्नोलॉजी की शुरूआती कीमत 88, 33, 000 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शनाया ने जो लग्जरी गाड़ी खरीदी है वो 88 लाख से अधिक की है।
किन सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलती है आपको Audi Q7
अगर बात करें इस गाड़ी के सेफ्टी फ़ीचर्स की, तो इसमें सभी के सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए 8 एयरबैग दिए गए हैं। इसकी खास बात यह है कि इसकी दूसरी पंक्ति की सीटों को एडजस्ट किया जा सकता है। इन सीटों को एक तरफ झुकाया भी जा सकता है। तीसरी पंक्ति की सीटों पर 7 लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। इन्हें इलेक्ट्रिकली फोल्ड किया जा सकता है।
इसके फ्रेश केबिन को हमेशा 4 जोन की एयर कंडीशनिंग, एयर आयोनाइजर और एरोमाटाइजेशन के संयोजन से लैस करना सुनिश्चित किया गया है। कार में ड्राइवर की सहायता एवं सुविधा के लिए स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री के कैमरे के साथ पार्क असिस्ट और स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर वॉर्निंग दी गई है।