Homeमनोरंजनकॉलेज में टीचर को दिल दे बैठे थे कुमार विश्वास, शादी के...

कॉलेज में टीचर को दिल दे बैठे थे कुमार विश्वास, शादी के बाद घर में नहीं मिली थी एंट्री, ऐसी है लव स्टोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kumar Vishwas Love Story: कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है। मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है। आपने भी कभी न कभी इन लाइनों को जरूर सुना होगा, जिन्हें भारत के मशहूर कवि डॉक्टर कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) ने लिखा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉ. कुमार विश्वास कवि कैसे बने और उन्होंने शायरी करना कैसे शुरू किया था।

अगर हम आपसे कहें कि इसके पीछे एक लड़की वजह थी, तो क्या आप यकीन करेंगे। युवाओं के प्रेम पर लिखने वाले डॉ. कुमार विश्वास को भी अपने कॉलेज के दिनों में एक लड़की से प्यार हो गया था, जिसे इंप्रेस करने के लिए उन्होंने कविता और शायरी लिखना शुरू किया था जो आगे चलकर उनके मशहूर होने की वजह बन गई।

बेहद दिलचस्प है कुमार विश्वास की लव स्टोरी (Kumar Vishwas Love Story)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित पिलखुवा गाँव से ताल्लुक रखने वाले डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लिया था, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें समझ आया कि वह इंजीनियरिंग के लिए नहीं बने हैं। इसके बाद साल 1994 में कुमार विश्वास ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी और राजस्थान के एक कॉलेज में बतौर हिन्दी प्रोफेसर जॉब शुरू कर दी थी।

Read Also: जानें कौन हैं ये पति पत्नी की जोड़ी, जो स्टाइल के मामले में बॉलीवुड स्टार्स को देते हैं कड़ी टक्कर

उसी कॉलेज में डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) की मुलाकात प्रोफेसर मंजू शर्मा से हुई थी, जिनसे कुमार विश्वास को पहली नजर का प्यार हो गया था। ऐसे में कुमार विश्वास ने मंजू शर्मा को इंप्रेस करने के लिए कविताएँ लिखना शुरू किया, जिसकी वजह से उनका प्यार गहरा होता चला गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

लेकिन कुमार विश्वास के घरवाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, क्योंकि मंजू की जाति अलग थी। हालांकि कुमार विश्वास ने घरवालों के खिलाफ जाकर मंजू से शादी कर ली थी, जिसकी वजह से घरवालों ने उन्हें और उनकी पत्नी को अपनाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद कुमार विश्वास और मंजू परिवार से अलग रहने लगे थे और उन्होंने अपनी एक छोटी-सी दुनिया बसा ली थी।

इस तरह 2 साल का वक्त गुजर गया, जिसके बाद कुमार विश्वास और मंजू की बड़ी बेटी का जन्म हुआ। बेटी के जन्म के बाद कुमार विश्वास और उनके परिवार के बीच आई दूरियाँ धीरे-धीरे खत्म होने लगी थी, जिसके बाद कुमार विश्वास के परिवार ने उनकी शादी को मंजूरी दे दी और मंजू शर्मा को अपनी बहू स्वीकार कर लिया।

कवि बनकर कमाया खूब नाम

डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) को कॉलेज के दिनों से ही कविता और शायरी लिखने का शौक था, लेकिन उनके घरवालों का कहना था कि इस क्षेत्र में कोई करियर और कमाई नहीं है। ऐसे में जब कुमार विश्वास ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ दी थी, तो उनकी बहन ने उसने पूछा था कि कविता करके क्या करोगे।

इसके जवाब में कुमार विश्वास ने कहा था कि वह कविता करके दो वक्त की रोटी का जुगाड़ कर लेंगे, जिसके बाद उन्होंने इसे क्षेत्र में काम करना शुरू किया था। कुमार विश्वास का कहना है कि उनके कवि बनने के पीछे उनकी मां, बहन, प्रेमिका और पत्नी का अहम योगदान है, जिन्होंने उन्हें हर मोड़ पर प्रोत्साहित किया है।

वर्तमान समय में डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) अपनी कविताओं की वजह से युवाओं के बीच काफी ज्यादा मशहूर हैं, जिन्हें सुनने के लिए लाखों की भीड़ इकट्ठा होती है। कुमार विश्वास के पास कुल 3.8 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि उनके पास 2 महंगी कारें भी हैं। वहीं डॉक्टर कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा की सालाना आय 10.5 लाख रुपए है, जो कॉलेज में लेक्चरर हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular