Homeमनोरंजनकभी क्लर्क की नौकरी किया करते थे अमरीश पुरी, डर इतना की...

कभी क्लर्क की नौकरी किया करते थे अमरीश पुरी, डर इतना की घर आने से डरते थे बेटे के दोस्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Amrish Puri Life Facts: वैसे तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक विलेन रहे हैं, जिन्होंने अपने दमदार एक्टिंग से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। लेकिन जब बात इंडस्ट्री के सबसे खतरनाक विलेन की आती है, तो सबकी जुबान पर सबसे पहले अमरीश पुरी (Amrish Puri) का नाम आता है। अमरीश पुरी की दमदार आवाज और बेहतरीन डॉयलॉग डिलीवरी के लोग आज भी दीवाने हैं, जिन्होंने 500 से ज्यादा हिन्दी फिल्मों में काम किया है।

फिल्मी पर्दे पर अपनी नकारात्मक छवि के लिए मशहूर अमरीश पुरी (Amrish Puri) की निजी जिंदगी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, क्योंकि उन्होंने कभी भी खुल इस बारे में चर्चा नहीं की थी। अमरीश पुरी (Amrish Puri) असल जिंदगी में बहुत ही खुश मिजाज इंसान थे, जो सब से हंसकर मिलते थे और प्यार से बातचीत करते थे।

अमरीश पुरी की निजी जिंदगी (Amrish Puri Life Facts)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर विलेन बनने से पहले अमरीश पुरी (Amrish Puri) एक इंश्योरेंस कंपनी में बतौर क्लर्क काम किया करते थे, जहाँ उनकी मुलाकात उर्मिला दिवेकर से हुई थी। अमरीश पुरी को पहली ही नजर में उर्मिला से प्यार हो गया था, जिसके बाद उन्होंने उर्मिला से शादी करने का फैसला कर लिया था।

Read Also: खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती है द ग्रेट खली की पत्नी, कामयाबी के पीछे है अहम योगदान

हालंकि अमरीश पुरी के परिवार वाले इस शादी के लिए राजी नहीं थे, जिसकी वजह से अमरीश पुरी को घरवालों को मनाने में कई सालों का वक्त लग गया था। इसके बाद साल 1957 में अमरीश पुरी ने घरवालों की सहमति से उर्मिला से शादी कर ली थी, जिसके बाद उनकी बेटी नम्रता पुरी और बेटे राजीव पुरी का जन्म हुआ था।

घर आने से डरते थे बेटे के दोस्त

अमरीश पुरी (Amrish Puri) फिल्मों में विलेन की इतनी दमदार एक्टिंग करते थे कि आम लोगों उन्हें सच में खलनायक मानने लगे थे, जिसकी वजह से अमरीश पुरी को हकीकत में देखकर कई लोग डर जाते थे। यहाँ तक कि अमरीश पुरी के बेटे राजीव के दोस्त उनके घर आने से डरते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि राजीव के पिता असल जिंदगी में भी इतने ही खतरनाक होंगे।

अमरीश पुरी अपनी निजी जिंदगी में काफी सादगी के साथ रहते थे, जहाँ फिल्मों में वह शराब का सेवन करने की एक्टिंग करते थे वहीं असल जिंदगी में अमरीश पुरी को शराब पीना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। इतना ही नहीं अमरीश पुरी समय को लेकर काफी ज्यादा पाबंद थे, जिन्हें किसी भी काम में देरी करना अच्छा नहीं लगता था।

अमरीश पुरी (Amrish Puri) अपनी पत्नी उर्मिला से बहुत ज्यादा प्यार करते थे, जबकि उन्हें उर्मिला के हाथ का बना खाना बहुत ज्यादा पसंद था। ऐसे में जब भी अमरीश पुरी शूटिंग के दौरान मुंबई में होते थे, तो वह अपने घर से ही खाना ले जाते थे और सेट पर सभी के साथ मिल बांट कर लंच करते थे। हालांकि साल 2005 में ब्रेन हेमरेज की वजह से अमरीश पुरी का निधन हो गया था, लेकिन उनकी दमदार एक्टिंग को लोग आज भी याद करते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular