Altaf Raja: अगर आप 90 के दशक में पैदा हुए हैं, तो आपने कभी न कभी बॉलीवुड का मशहूर गाना ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ जरूर सुना होगा। यह गाना उस जमाने में हर युवा के दिल की धड़कनों को बढ़ा देता था, जबकि कई लोग इस गाने का इस्तेमाल अपने प्यार का इजहार करने के लिए किया करते थे।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गाने को अपनी आवाज देने वाले सिंगर का कौन हैं और अब उनके क्या हाल हैं। अगर नहीं… तो हम आपको बता दें कि ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ सॉन्ग को सिंगर अल्ताफ राजा ने गाया था, जिसकी वजह से वह रातों रात स्टार बन गए थे और उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई थी।
कौन हैं अल्ताफ राजा?
अल्ताफ राजा (Altaf Raja) का जन्म 15 अक्टूबर 1967 को नागपुर शहर में हुआ था, जिनके माता-पिता पेशे से कव्वाली गायक थे। ऐसे में अल्ताफ का बचपन संगीत और कव्वाली के बीच गुजरा था, जिसकी वजह से उन्होंने गायक बनने का फैसला कर लिया और इसके लिए दिन रात मेहनत करने लगे थे।
Read Also: रामानंद सागर की ‘रामायण’ का एक एपिसोड इतने रूपये में बनता था, जानिए कितनी हुई थी टोटल कमाई
इसके बाद अल्ताफ राजा ने साल 1993 में भारतीय कव्वाली गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनके करियर को असल उड़ान साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म सत्या से मिली थी। इस फिल्म में अल्ताफ राजा ने तुम तो ठहरे परदेसी गाना गाया था, जो रातों रात सुपर हिट हो गया था।
इस गाने की लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि अल्ताफ राजा ने तुम तो ठहरे परदेसी नाम से एक सोलो एल्बम रिलीज किया था, जो इतना ज्यादा फेमस हुआ कि उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था। इस एल्बम की पूरे भारत में खूब बिक्री हुई थी, जिसके बाद अल्ताफ राजा की गिनती इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में होने लगी थी।
कई हिट गानों को दे चुके हैं अपनी आवाज
बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए अल्ताफ राजा ने जा बेवफा जा, आंखें ही न रोईं, पहले तो कभी कभी, दिल लगाना, झोलू राम और तुमसे कितना जैसे गाने गाए, जो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। इसके अलावा अल्ताफ राजा की सोलो एल्बम ‘दिल के टुकड़े हजार हुए’ और ‘एक दर्द सभी को होता है’ दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आए थे।
अल्ताफ राजा ने काफी लंबे समय तक बॉलीवुड में एक्टिव रहने के बाद साल 2010 में टूनपुर का सुपरहीरो फिल्म में गाना गाकर म्यूजिक से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था, हालांकि 2 साल बाद उन्होंने साल 2013 में घनचक्कर फिल्म से दोबारा से बॉलीवुड में एंट्री की थी।
अल्ताफ राजा आज भी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी गायकी के वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने साल 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज इंदौरी इश्क के लिए गाना गाया था, जबकि वह अलग-अलग इंवेट्स में अपनी गायकी और कव्वाली का हुनर लोगों को दिखाते रहते हैं।