रियल लाइफ हीरो हैं प्रकाश राज, बदल दी गोद लिए गांव की तस्वीर

Prakash Raj Adopted Village: बॉलीवुड और टॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर पहचान बनाने वाले एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) किसी परिचय के मोहताज नहीं है, जिन्होंने सपोर्टिंग रोल से लेकर विलेन तक किरदार बहुत ही शानदार तरीके से अदा किया है। यही वजह है कि प्रकाश राज को एक एक्टर के तौर पर काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जबकि वह फिल्मी दुनिया का एक जाना माना चेहरा भी हैं।

लेकिन प्रकाश राज सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही एक बेहतरीन कलाकार नहीं हैं, बल्कि वह निजी जीवन में भी एक बहुत अच्छे इंसान हैं। प्रकाश राज ने साल 2015 में तेलंगाना के एक गाँव को गोद लिया था, जिसकी सूरत आज पूरी तरह से बदल चुकी है। यही वजह है कि साउथ इंडिया के लोग प्रकाश राज को रियल लाइफ हीरो मानते हैं।

Prakash Raj

प्रकाश राज ने बदल की गाँव की तस्वीर

एक्टर प्रकाश राज ने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिन्होंने साल 2015 में तेलंगाना के जिला महबूब नगर में स्थित कोन्डारेड्डीपल्ली (Kondareddypally) नामक गाँव को गोद लिया था। इस गाँव की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं थी, जबकि स्थानीय लोग बहुत ही गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहे थे। इसे भी पढ़ें – गांव-गांव जाकर बच्चों को मुफ़्त में कंप्यूटर सिखाती है यह बस, अब तक 1,300 बच्चे ले चुके हैं प्रशिक्षण

लेकिन प्रकाश राज द्वारा गाँव को गोद लिए जाने के बाद पूरी कहानी ही बदल गई, जबकि इस गाँव की हालिया तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में गाँव में पक्की और साफ सुथरी सड़क, पक्के घर और हरियाली नजर आ रही है।

कोन्डारेड्डीपल्ली गाँव की इन तस्वीरों को तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के वर्किंग प्रेसिडेंट KTR ने ट्वीटर पर शेयर किया था, इसके साथ ही उन्होंने प्रकाश राज के काम भी तारीफ की थी। प्रकाश राज द्वारा गोद लिए गए इस गाँव में सभी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिसकी वजह से स्थानीय नागरिकों का जीवन पूरी तरह से बदल चुका है।

आपको बता दें कि साउथ सिनेमा के एक्टर्स अपनी एक्टिंग के अलावा दान पूजा पाठ के कार्य के लिए जाने जाते हैं, जिसकी वजह से इंडस्ट्री के कई एक्टर्स ने गरीब गांवों को गोद लेकर उनकी बेहतरी के लिए काम किया है। इन एक्टर्स में प्रकाश राज के अलावा महेश बाबू और नागार्जुन का नाम भी शामिल हैं। इसे भी पढ़ें – ये है भारत का पहला सोलर विलेज, जहां गांव के सभी घरों में सौर ऊर्जा से बनता है खाना