Homeटेक & ऑटोEmergency Alert Message: साइलेंट फोन भी बज उठे, सरकार ने भेजा इमरजेंसी...

Emergency Alert Message: साइलेंट फोन भी बज उठे, सरकार ने भेजा इमरजेंसी अलर्ट, जानिए क्या है मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Emergency Alert Message: मंगलवार की दोपहर, कई लोगों के स्मार्टफोन से एक इमरजेंसी अलर्ट साइरन की आवाज़ आने लगी। कुछ लोगों के तो साइलेंट पर रखे फोन भी अचानक से बजने लगे।

अगर आपके फोन पर भी ऐसा कुछ हुआ, या होता है तो चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। दरअसल, यह एक अलर्ट मैसेज है जो डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन द्वारा भेजा गया था। यह एक सैंपल टेस्टिंग का हिस्सा है।

Emergency Alert Message

Emergency alert: Extreme मैसेज एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है, जो टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम द्वारा भेजा गया है। इसे इग्नोर करें क्योंकि इस पर किसी प्रतिक्रिया की आवश्यकता नहीं है। इस मैसेज का उद्देश्य पैन-इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग करना है जो धीरे-धीरे सभी के नंबर पर भेजा जाएगा।

इस सेल अलर्ट संदेश को सिर्फ फोन पर ही नहीं, बल्कि स्मार्टवॉच पर भी भेजा गया है। नये आलर्ट सिस्टम को इस प्रकार से डिज़ाइन किया गया है कि यह साइलेंट होने के बाद भी रिंग करता है।

इमरजेंसी अलर्ट मैसेज का उपयोग

इस इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा को बेहतर बनाना है। इसका इस्तेमाल सरकार इमरजेंसी की स्थिति में लोगों तक किसी सूचना को पहुँचाने में करेगी। सरकार बाढ़, सुनामी, भूकंप और लैंडस्लाइड जैसी स्थिति में लोगों को चेतावनी भेजने के लिए इस सिस्टम का प्रयोग करेगी। ये नोटिफिकेशन रीजन के हिसाब से भेजा जा सकता है।

Read Also: Primebook Laptop: प्राइमबुक ने लॉन्च किया देश का सबसे सस्ता लैपटॉप, जियो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular