Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव नजर आ रहा है. आज यानी (सोमवार) 10 जुलाई 2023 को देखा जाए तो देश के अधिकांश हिस्सों में कीमतें स्थिर बनी हुई है. वहीं कुछ जगह पर पेट्रोल सस्ता और महंगा भी हुआ है. लखनऊ में पेट्रोल 22 पैसे सस्ता और डीजल 21 पैसे सस्ता हुआ है. वही पटना में पेट्रोल 75 पैसे महंगा हो चुका है, जहां लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है और हर दिन उन्हें पेट्रोल डीजल के लिए ऊंचे दाम चुकाने पड़ रहे हैं.
ये है Petrol-Diesel Price Today
इस वक्त देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 प्रति लीटर पर चल रहे हैं. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 प्रति लीटर चल रहे हैं. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.24 प्रति लीटर चल रहे हैं. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.76 प्रति लीटर है.
भारत के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
Fuel Prices
City | Petrol (INR/liter) | Diesel (INR/liter) |
---|---|---|
Chandigarh | 96.20 | 84.26 |
Mohali | 98.95 | 89.25 |
Noida | 96.79 | 89.96 |
Lucknow | 96.57 | 89.76 |
Patna | 107.24 | 94.04 |
Port Blair | 84.10 | 79.24 |
Sri Ganganagar | 113.94 | 98.24 |
इस तरह जाने हर रोज नए रेट
यदि आप इंडियन ऑयल के कस्टमर है तो हर रोज पेट्रोल डीजल की नई कीमत (Petrol-Diesel Price Today) को जानने के लिए आप अपना कोड लिखकर 92249 92249 पर भेज सकते हैं. वही एचपीसीएल के ग्राहक 92222 01122 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वही बीपीसीएल के ग्राहक अपना डीलर कोड लिखकर 92231 12222 नंबर पर भेज सकते हैं.
जरूर पढ़ें – अमूल फ्रेंचाइजी लेकर स्टार्ट कीजिए Milk-Ice-cream बेचने बिजनेस, हर महीने होगी 1 लाख की कमाई