आजकल मोबाइल फ़ोन तो जैसे हमारी ज़िन्दगी का अहम हिस्सा हो गया है और खासतौर पर कोरोना के दौर में जब घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे हों, तब से तो इसकी अहमियत ओर भी बढ़ गयी है। क्योंकि यही मोबाइल ही लॉक डाउन के समय में हमारा साथी रहा है। ऐसे में अगर मोबाइल फ़ोन की बैटरी डाउन हो जाए तो लगता है जैसे हमारी ज़िन्दगी डाउन हो गई है।
मोबाइल फ़ोन दिनभर चलता रहे, इसके लिए उसे चार्ज तो करना होता ही है। पर क्या आपने कभी ग़ौर किया है कि जब भी आपने अपना मोबाइल का चार्जर (Mobile charger) उठाकर देखा होगा, तो उस पर आपको कुछ चिह्न (Symbols) बने दिखाई दिए होंगे। क्या आपको पता है कि आख़िर इन चिन्हों (Symbols) का क्या मतलब होता है और यह आपके चार्जर पर क्यों बने होते हैं? यदि आप नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं, हम आपको बताएंगे कि मोबाइल चार्जर पर बने Symbols का अर्थ क्या होता है।
डबल स्क्वायर (Double Square Symbol)
डबल स्क्वायर एक प्रकार का सेफ़्टी Symbol होता है। इस Symbol का अर्थ यह होता है कि मोबाइल चार्जर में जो भी वायरिंग यूज़ की गई है वह डबल इन्सुलेटड है, अर्थात उससे आपको कभी करंट लगने का डर नहीं है।
वी (V Symbol)
जानकारी के लिए बता दें कि V जैसा दिखने वाला चिह्न असल में V नहीं बल्कि उसका मतलब 5 है, जो रोमन संख्या में लिखा हुआ होता है। इससे चार्जर की पावर क्षमता का पता चलता है। इसका यह भी अर्थ होता है कि यह चार्जर 5 मानकों पर खरा उतरता है। इसी कारण से भारत में जो भी मोबाइल चार्जर मिलते हैं उन पर उनकी क्षमता के ही अनुसार अलग-अलग नंबर दिए जाते हैं।
होम (Home Symbol)
होम Symbol का अर्थ यह होता है कि इस चार्जर को घर पर व्यक्तिगत उपयोग के लिए ही बनाया गया है। इस वज़ह से इसका प्रयोग घर के बाहर अथवा किसी ऐसे स्थान पर नहीं करना चाहिए, जहाँ पर हाई वोल्टेज हो, क्योंकि ऐसा करने पर चार्जर तो खराब होगा ही, साथ ही आपका मोबाइल फ़ोन भी खराब हो सकता है।
डस्टबिन (Dustbin Symbol)
मोबाइल पर बने क्रॉस डस्टबिन Symbol भी बड़े काम का होता है इसका अर्थ होता है कि यदि कभी आपका चार्जर खराब हो जाए तो उसे डस्टबिन में फेंकने की बजाय आप उसे रिसाइकिल करने हेतु कंपनी को दे दीजिए। दरअसल मोबाइल चार्जर में कई ऐसे मैटेरियल्स का उपयोग होता है, जो उपयोगी होते हैं। इसलिए उसे डस्टबिन में नहीं फेंकना चाहिए।
ISIEC Symbol
वैसे तो यह चिह्न 8 जैसा दिखाई देता है, पर असल में यह एक सर्टिफ़िकेशन Symbol होता है, जिसका अर्थ होता है कि यह चार्जर सारे सुरक्षा मानकों पर खरा उतरा है। इतना ही नहीं, इससे यह भी पता चलता है कि वह चार्जर अच्छी कार्यक्षमता का है। इसके अलावा 8 के चिह्न से यह भी मालूम होता है कि वह चार्जर अच्छी गुणवत्ता का असली चार्जर है। इन्हीं कारणों से जो लोकल चार्जर होते हैं, उनमें से अधिकांश में यह चिह्न आपको नहीं मिलेगा।
अब तो आप जान गए होंगे ना… की इन Symbols से मोबाइल चार्जर के बारे में काफ़ी ख़ास बातें पता चलती हैं।