How to Become Cricket Umpire : आज के समय में क्रिकेट दिन प्रतिदिन लोकप्रिय होते जा रहा है और अब हर उम्र के लोग इस खेल को इंजॉय कर रहे हैं. अगर आपके ऊपर भी यह खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है और आप अंपायर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर आसानी से सवांर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ ऐसी योग्यताएं और प्रक्रिया है जिसे आपको पूरा करना होगा.
क्रिकेट में अंपायर कैसे बनते हैं?
अगर आप क्रिकेट बैकग्राउंड से आते हैं या आपको क्रिकेट में काफी अच्छी जानकारी है तो आपके लिए यह प्रक्रिया आसान हो जाती है लेकिन इसे योग्यता के तौर पर नहीं समझा जाता है. अगर कोई अंपायर इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करना चाहता है तो उन्हें कुछ टेस्ट पास करना पड़ता है. आई साइट से लेकर फिटनेस टेस्ट आपको पास होना पड़ता है.
क्रिकेट में अंपायर बनने के लिए सबसे पहले स्टेट एसोसिएशन में रजिस्टर्ड कराना होता है. फिर लोकल मैचों में अंपायरिंग करनी पड़ती है. इसके बाद ही स्टेट एसोसिएशन उम्मीदवार का नाम आगे बढ़ता है और फिर आप बीसीसीआई के अंपायर बनाए जाते हैं. अनुभव की बदौलत ही आगे आपके लिए और भी कई रास्ते खुलने लगते हैं. स्टेट एसोसिएशन जो नाम आगे बढ़ाता है वह बीसीसीआई की अंपायरिंग के लिए ही नहीं बल्कि बीसीसीआई की तरफ से जो परीक्षा आयोजित की जाती है उसके लिए होती है. जो Level One की परीक्षा होती है.
बीसीसीआई हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है. आपको बता दे बीसीसीआई इसके लिए कोचिंग क्लास की भी सुविधा देती है. शुरू के तीन दिन कोचिंग दी जाती है फिर चौथे दिन लिखित परीक्षा होती है. जो उम्मीदवार इसमें शामिल होते हैं उनका सेलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाता है. इसके बाद सेलेक्ट हुए उम्मीदवार को एक इंडक्शन कोर्स दिया जाता है और फिर अंपायरिंग के बारे में सिखाया जाता है. फिर लेवल-2 के लिए प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा भी होती है. इसके बाद मेडिकल टेस्ट किया जाता है और उम्मीदवार को बीसीसीआई का अंपायर बना दिया जाता है.
कितनी होती है क्रिकेट अंपायर की सैलरी
अंपायर को जो सैलरी दी जाती है वह इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस लेवल का अंपायर है. बीसीसीआई की तरफ से ग्रेड वन के हिसाब से अंपायरों पर सैलरी दी जाती है. ग्रेड 1 एंपायर की फीस लगभग ₹40000 प्रति मैच होती है. ग्रेड बी के अंपायरों की सैलरी 30,000 प्रति मैच होती है. हालाकिं फीस को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. यह कम ज्यादा होती रहती है.