Homeबिज़नेसअब आपके घर के पास ही बन जाएगा पासपोर्ट, नहीं लगाना होगा...

अब आपके घर के पास ही बन जाएगा पासपोर्ट, नहीं लगाना होगा पासपोर्ट ऑफिस का चक्कर, जाने कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत से बाहर किसी दूसरे देश में हवाई जहाज से यात्रा करने के लिए पासपोर्ट बहुत ही अहम दस्तावेज होता है, जो अन्य देश में व्यक्ति की नागरिकता को दर्शाता है। ऐसे में अगर आप भी पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के झंझट से बचना चाहते हैं, तो इसके लिए आप एक आसान-सा काम कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं आवेदन

पासपोर्ट बनवाने के लिए आप सीधा भारतीय डाक पोस्ट में अप्लाई कर सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए भारतीय पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जान होगा, जहाँ रजिस्टेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद पासपोर्ट बनवाने के लिए लगने वाली फीस जमा करनी होगी।

इसके साथ ही आप पासपोर्ट के लिए पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिसके ग्राहक को पहले से ही अपॉइंटमेंट दे दिया जाता है। ऐसे में आप अपॉइंटमेंट तारीख पर अपने सभी दस्तावेज लेकर नजदीक पोस्ट ऑफिस जा सकते हैं, जहाँ वेरिफिकेशन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल की मार्कशीट, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड, आधार कार्ड और नोटरी से बनवाया गया एक हलफनामा जमा करवाना होगा, फिर इन सभी दस्तावेजों की असल कॉपी की डाक घर में फिंगर प्रिंट और रेटिना स्कैनिंग के जरिए जांच की जाती है।

ऐसे में कागजी कार्यवाही पूरी हो जाने के बाद ग्राहक के पासपोर्ट आवेदन को स्वीकार कर लिया जाता है, जिसके बाद महज 15 दिन के अंदर पासपोर्ट डाक के जरिए घर पहुँच जाता है। इस तरीके को फ्लो करने से पासपोर्ट बनवाने वाले ग्राहकों को लंबे प्रोसेस से छुटकारा मिल जाएगा, जबकि उनका काम कम समय में पूरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – आपके PAN Card के 10 नम्बर का कोड है बहुत खास, जानिए इसमें छिपी है कौनसी विशेष जानकारी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular