हमारे भारतवर्ष में कई ऐसे प्रथाएँ हैं जिन का प्रचलन आदिकाल से लेकर आज तक चला आ रहा है और उनका एक वैज्ञानिक कारण भी होता है, लोगों का मानना है कि नींबू मिर्ची टांगने से बुरी नजर नहीं लगती और नकारात्मक शक्तियाँ भी दूर रहती है।
आज के इस मॉडर्न जमाने में पुराने समय से चली आ रही इन प्रथाओं के विषय में लोगों की अलग-अलग धारणा है, कुछ लोग अंधविश्वास भी मानते हैं तो कुछ लोग इन्हें प्रथाओं को अपने विकास और परेशानियों से बचने के लिए अपनाते भी है और कुछ लोग अपने दुकान के दरवाजे पर तो कुछ लोग अपने बन रहे नए घर के दरवाजे पर बुरी शक्तियों से बचने के लिए लगाते है।
अपने घर या दुकान के दरवाजों में नींबू मिर्ची टांगने से काली शक्तियाँ व बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव नष्ट हो जाता है, क्या आप जानते हैं इसके वैज्ञानिक कारण जिसकी वजह से यह प्रथा आज के मॉर्डन समय में भी काफी प्रचलित है? आइए जानते है इसका वैज्ञानिक कारण
क्या है इसका वैज्ञानिक रीजन
स्वास्थ्य के हिसाब से देखा जाए तो दोनों ही नींबू और मिर्ची सेहत के लिए लाभदायक है और इसे वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो नींबू अत्यधिक खट्टा और मिर्च अत्यधिक तीखा होता है और जब यह प्रवेश द्वार में होता है तो इनकी तीव्र गंध से मच्छर मक्खी कीट-पतंगे प्रवेश नहीं करते हैं और यह वातावरण को भी शुद्ध करते हैं और यह हमारी सेहत की रक्षा भी करता है।
आखिर क्यों नींबू- मिर्च को लटकाने से नहीं लगती है नजर
ऐसा माना जाता है कि नींबू का खट्टा और मिर्च का तीखापन स्वाद बुरी नजर वाले व्यक्ति की एकाग्रता भंग करता है, और जब हम मिर्च और नींबू जैसी चीजे देखते है तो उनके मन में इसका स्वाद महसूस करने लगते हैं, जिससे उनका ध्यान भंग हो जाता है और वह अपनी मनसा में सफल नहीं हो पाते हैं जिसके कारण आपके घर या दुकानों में पड़ने वाली बुरी शक्ति दूर रहती हैं और हम सुरक्षित रहते हैं।
वातावरण को रखते है शुद्ध
जी हाँ आपको बता दें कि जहाँ पर नींबू का पेड़ होता है, उसके आसपास के स्थान बिल्कुल शुद्ध रहते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार भी जिस घर में नींबू का पेड़ होता है, वह घर बिल्कुल शुद्ध माना जाता है, नींबू के अंदर नकारात्मक ऊर्जा नष्ट कर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने की भी क्षमता होती है