Dharmendra Brother: बॉलीवुड जगत बाहर से दिखने में जितना चकाचौंध लगता है, अंदर से इसकी सच्चाई उतनी ही काली है. आज इस बात से कोई अनजान नहीं है कि बॉलीवुड में कितनी ऐसी घटनाएं हो चुकी है जिसका आज तक पर्दाफाश नहीं हो पाया. उसी में से एक घटना बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के भाई वीरेंद्र की है. आज हिंदी फिल्म के माध्यम से धर्मेंद्र ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में भी दी है. उन्हीं की तरह उनके भाई वीरेंद्र सिंह देओल (Virendra Singh Deol) पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कमाल की अदाकारी की वजह से पहचाने जाते थे, पर फिल्म के सेट पर ही उनकी जिंदगी समाप्त कर दी गई.
ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंच गए थे वीरेंद्र
यह हर कोई जानता है कि जब कोई व्यक्ति ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंचने लगता है तब आसपास के लोगों को इससे काफी तकलीफ होने लगती है. धर्मेंद्र के भाई वीरेंद्र के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक कलाकार के साथ-साथ वह फिल्म मेकिंग में भी काफी माहिर थे, पर एक दिन फिल्म के सेट पर गोलियों से भून कर उनकी हत्या कर दी गई. अपने करियर में उन्होंने 25 फिल्में बनाई थी. जब वह फिल्म ‘जट ते जमीन’ की शूटिंग कर रहे थे उस दौरान किसी ने सेट पर आकर उनकी हत्या कर दी, जिसके बाद उनके परिवार की जिंदगी बदल गई पर आज तक इस हत्या के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया.
आज तक परिवार चुका रहा कीमत
अपने परिवार के लिए वीरेंद्र ने काफी मेहनत की थी, जिस कारण उनका परिवार काफी सुख सुविधाओं के साथ अपनी जिंदगी जी रहा था, पर उनकी मौत ने सब कुछ बदल कर रख दिया. एक समय था जब सफलता की ऊंचाइयों पर वह पहुंच रहे थे लेकिन कोई नहीं जानता था कि इस तरह उनका फिल्मी दुनिया में चमकना कहीं ना कहीं उनके और उनके परिवार को महंगा पड़ेगा और अंत में वही हुआ, जहां आज भी परिवार इस सदमे को नहीं भूल पाया है.