Cooling Bed Sheet : जून का महीना शुरू होते ही गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है और आसमान से आग बरस रही है, ऐसे में कोई भी इंसान AC या Cooler के सामने से हटना नहीं चाहता है। लेकिन इसके बावजूद भी गर्मी इतनी ज्यादा है कि बेड पर बिछाई हुई चादर तक तप जाती है और उसमें लेटने का मन नहीं करता है।
ऐसे में आज हम आपको एक बहुत ही एडवांस बेडशीट (Cooling Bed Sheet) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें लेटते ही आपके शरीर को ठंडक का एहसास होने लगेगा। दरअसल यह बेडशीट बिल्कुल ठंडी होती है, जिसे बेड पर बिछाकर आप चैन की नींद ले सकते हैं और इसके लिए आपको AC या Cooler का इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
बेड पर बिछाए कूलिंग चादर
इन दिनों टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा एडवांस हो गई है, तो इसका फायदा गर्मी के सीजन में क्यों न उठाया जाए। अगर आप भी गर्म बेडशीट पर लेटना नहीं चाहते हैं, तो आपको कूलिंग जेल मैटरेस (Cooling Gel Mattress) खरीद लेना चाहिए। यह एक बहुत ही मजेदार बेडशीट है, जो गर्मी के दिनों में बिल्कुल ठंडक भरा एहसास देती है। इसे भी पढ़ें – धूप से चलने वाला AC देगा गर्मी व लाइट बिल दोनों से राहत, जानें इसकी खासियत
इस बेडशीट को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत महज 699 रुपए है। इतना ही नहीं इस बेडशीट को ऑर्डर करने के सिर्फ 2 दिन बाद ही कंपनी द्वारा आपके घर डिलीवर कर दिया जाएगा, जिसकी वजह से आप घर बैठे ही कूलिंग बेडशीट का आनंद उठा सकते हैं।
कैसे काम करती है कूलिंग जेल बेडशीट?
अगर आप सोच रहे हैं कि इस बेडशीट में कोई पंखा लगा हुआ होगा, तो आप बिल्कुल गलत हैं। दरअसल बेडशीट को तैयार के लिए कूलिंग जेल का इस्तेमाल किया गया है, जो बेडशीट के अंदर मौजूद होता है। ऐसे में जब आप इस बेडशीट को बेड पर बिछाकर बैठेंगे, तो आपके बॉडी वेट की वजह से उसके अंदर मौजूद जेल ठंडा होना शुरू हो जाएगा।
इस बेडशीट के तापमान सामान्य बेडशीट के मुकाबले काफी कम होता है, जिसकी वजह आप जैसे ही इसके ऊपर बैठते या लेटते हैं तो यह बॉडी को ठंडक पहुँचना शुरू कर देती है। इस कूलिंग जेल बेडशीट में किसी प्रकार का वाइब्रेशन या कंपन नहीं होता है, जिसकी वजह से आपकी नींद खराब नहीं होगी और बेहद गर्म तापमान में भी चैन भरी नींद का आनंद उठा सकते हैं।
न करें बेडशीट को धोने की गलती
यह कूलिंग जेल बेडशीट सामान्य बेडशीट के मुकाबले बिल्कुल अलग होती है, इसलिए इस बेडशीट को गलती से भी धोने की कोशिश न करें। आपको बता दें कि इस कूलिंग बेडशीट को आप अपनी सामान्य चादर के नीचे बिछाकर इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी वजह से यह कूलिंग बेडशीट खराब नहीं होती है।
ध्यान रहे कि आप इस कूलिंग बेडशीट को सामान्य चादर के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने से बेडशीट खराब हो जाएगी। इसलिए पहले गद्दे के ऊपर कूलिंग बेडशीट को बिछा लें और फिर उसके ऊपर सामान्य बेडशीट बिछा लिजिए, इसके बाद ही बेड पर लेटकर ठंडक का लुफ्त उठाए।
आपको बता दें कि कूलिंग जेल बेडशीट को धोया नहीं जाता है, इसलिए अगर यह बेडशीट गंदी होती है तो उसे कपड़े की मदद से साफ करके दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि कूलिंग जेल बेडशीट को धोने से उसकी कूलिंग क्षमता कम हो जाती है, क्योंकि उसके अंदर मौजूद जेल बॉडी हिट को खींच कर ठंडक देने का काम करता है।
इस कूलिंग जेल बेडशीट को आप अपने साथ ट्रैवल पर भी ले जा सकते हैं, जहाँ इसे सामान्य बेडशीट के नीचे बिछाकर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में अगर आप भी गर्म बिस्तर से राहत पाना चाहते हैं, तो एसी या कूलर के सामने बैठने के बजाय कूलिंग जेल बेडशीट को अमेजॉन से ऑर्डर कर लिजिए। इसे भी पढ़ें – बिजली का बिल हो जाएगा आधा, AC में लगाना होगा ये छोटा-सा डिवाइस