Homeटेक & ऑटोKinetic e-Luna: नई इलेक्ट्रिक लूना हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 110...

Kinetic e-Luna: नई इलेक्ट्रिक लूना हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 110 किमी, कीमत भी कम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kinetic e-Luna Launched: याद है वो स्कूटर जिसे चलाना आसान था और जेब पर भी हल्का? हां, बात हो रही है लूना की, जिसने 70 के दशक से 90 के दशक तक भारतीय सड़कों पर राज किया। अब तकरीबन दो दशक के बाद लूना इलेक्ट्रिक अवतार में वापस आ गई है, वो भी बेहद किफायती दाम पर!

सिर्फ 70,000 रुपये से शुरू होती है कीमत

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में Kinetic e-Luna को लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत मात्र 70,000 रुपये है। EMI स्कीम भी उपलब्ध है, जिसमें 2,000 रुपये की आसान किस्तों में इसे खरीदा जा सकता है।

पुराना लुक, नई टेक्नोलॉजी

नई e-Luna अपने पुराने पेट्रोल मॉडल के डिजाइन पर आधारित है। वजन में हल्की और रोज़मर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन, यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है। इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है। 16 इंच के पहियों और 170mm के ग्राउंड क्लियरेंस के साथ यह स्कूटर शहर के लिए एकदम सही है।

पावर और परफॉर्मेंस में भी दमदार

पेट्रोल लूना की तरह ही नई e-Luna भी दो व्यक्तियों को आसानी से ले जा सकती है। इसमें 2 kWh की बैटरी पैक और 22Nm का पीक टॉर्क है। उम्मीद है कि यह स्कूटर उसी तरह से मजबूत और भरोसेमंद साबित होगा, जैसा उसका पिछला मॉडल था।

Read Also: टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई Tata Motors की नई SUV, डिजाइन और फीचर्स हैं दिलचस्प

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular