Kerala man wins lottery: किस्मत और वक़्त कब आपके हक में काम करने लग जाए या कर जाए इसका अंदाज़ा आम इंसान को नहीं होता। शायद इसलिए कुछ लोग इसके आगे घुटने टेक देते हैं और कुछ लोग बार-बार अपनी किस्मत पर दाँव लगाते ही रहते हैं। किस्मत पर दांव लगाने वाले लोगों की कभी-कभी ऊपर वाला सुन भी लेता है। बस उस पल में ही उनकी उम्मीद और उनके निरंतर कोशिश का फल उन्हें दे देता है।
ऐसी ही एक घटना केरल से हमारे सामने आयी। केरल के एक व्यक्ति सैदाली कनन जो पेशे से अबू धाबी के प्राइवेट शेफ़ है। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात की लॉटरी में 500, 000 दिरहम लगभग 1 करोड़ रुपये जीते।
24 साल से लॉटरी में आज़मा रहा था अपनी किस्मत
खलीज टाइम्स (Khaleej times) की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैदाली कनन नाम का यह व्यक्ति पिछले 24 साल से लगातार लॉटरी की टिकट ख़रीद रहा था। सबसे पहले इस शख़्स ने 1998 में लॉटरी का इनाम जीता और अब 24 साल बाद 2022 में 500, 000 दिरहम का इनाम जीता।
इनाम की रकम का क्या करेंगे सैदाली
सैदाली कनन ने लॉटरी की इस रकम के संदर्भ में बताते हुए कहा कि उनके कुछ दोस्तों ने उन्हें लॉटरी की टिकट ख़रीदने में मदद की थी। कनन ने 22 फरवरी को लॉटरी का टिकट ख़रीदा था। अब वह उन्हीं दोस्तों के साथ लॉटरी में जीते गए पैसों को बांटेंगे। कनन के दोस्त अबुल मजीद का कहना है कि उनके सारे दोस्त मिलकर सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं।
फरवरी 2022 में केरल की ही एक महिला ने अबू धाबी लॉटरी में 44.75 करोड़ रुपये जीते थे। इस महिला का नाम लीना जलाल बताया जाता है। इस महिला ने जीती हुई रकम को बांटने और कुछ पैसे दान करने का निर्णय लिया था।
ये भी पढ़ें – महिला लॉटरी एजेंट की ईमानदारी से शख़्स की लग गई 6 करोड़ की लॉटरी, जानिए क्या था पूरा मामला