Home Made Electric Car : इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम जिस तरह आसमान छू रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इंसान को गाड़ियों की जगह दोबारा से साइकिल का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए। एक तरह ईंधन की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की नाक में दम कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ बढ़ता प्रदूषण और ट्रैफिक जाम सिर दर्द का कारण बनता जा रहा है।
ऐसे में अगर आप सड़क पर सफर करने के लिए एक सस्ता और सुविधाजनक साधन चाहते हैं, तो आपको इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए। हम किसा आम इलेक्ट्रिक कार की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि आज हम आपको एक मिनी इलेक्ट्रिक कार (Home Made Electric Car) के बारे में बताने जा रहे हैं जो 5 रुपए में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
ऐसे में अगर आप सड़क पर सफर करने के लिए एक सस्ता और सुविधाजनक साधन चाहते हैं, तो आपको इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल करने के बारे में सोचना चाहिए। हम किसा आम इलेक्ट्रिक कार की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि आज हम आपको एक मिनी इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो 5 रुपए में 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
बुजुर्ग ने बनाई इलेक्ट्रिक कार (Home Made Electric Car)
केरल के कोल्लम जिले में रहने वाले 67 वर्षीय एंटनी जॉन (Anthony John) नामक व्यक्ति ने एक अनोखी कार बनाई है, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है। इस कार को चलाने के लिए मात्र 5 रुपए खर्च करने पड़ते हैं, जिसके बदले यह इलेक्ट्रिक कार 60 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर सकती है। यह एक मिनी इलेक्ट्रिक कार है, जिसमें एक साथ 2 से 3 लोग बैठकर सफर कर सकते हैं। ये भी पढ़ें – ये तंबुनुमा एसी सिर्फ बेड एरिया को करता है ठंडा, गर्मी के साथ-साथ बिजली बिल से भी देगा राहत
इस मिनी इलेक्ट्रिक कार को बनाने के लिए एंटनी जॉन ने अपनी जमा पूंजी में से 4 लाख 50 हजार रुपए खर्च किए हैं, जो पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से छुटकारा दिलाने के साथ साथ प्रदूषण को कम करने में भी अहम भूमिका निभाती है।
समस्या का हल ढूंढने के लिए बना दी कार
एंटनी जॉन करियर कंसल्टेंट की नौकरी करते हैं, जिसके लिए उन्हें घर से ऑफिस पहुंचने के लिए रोजाना लगभग 60 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ता था। ऐसे में एंटनी ऑफिस जाने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करते थे, हालांकि बरसात और गर्मी के मौसम में स्कूटर से सफर करना काफी मुश्किल हो जाता था।
ऐसे में एंटनी जॉन ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए साल 2018 में इलेक्ट्रिक कार बनाने का फैसला किया, जो न सिर्फ साइज में छोटी है बल्कि कम खर्च में अच्छी माइलेज भी देती है। इस तरह एंटनी ने इंटरनेट की मदद से इलेक्ट्रिक कार बनाना सीखा और फिर दिल्ली से इलेक्ट्रिक कार की मोटर और बैटरी समेत अन्य जरूरी सामान ऑर्डर करके घर मंगवा लिया था।
मैकेनिक की मदद से बनाई इलेक्ट्रिक कार
इसके बाद एंटनी ने एक गैराज मैकेनिक से बात की और उसके सामने इलेक्ट्रिक कार बनाने का आइडिया रखा, जिसके बाद मैकेनिक ने उन्हें डिजाइन और निर्माण संबंधी छोटी छोटी बारिकियां समझाई थी। इसके बाद एंटनी जॉन ने मैकेनिक की बातों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक कार का निर्माण शुरू कर दिया था, हालांकि कोरोन काल के दौरान उन्हें कार बनाने का काम कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था।
इस तरह एंटनी जॉन की मेहनत रंग लाई और आखिरकार उन्होंने मिनी इलेक्ट्रिक कार बनाने में सफलता हासिल कर ली, जो सड़कों में तेज रफ्तार से दौड़ने के साथ ट्रैफिक जाम में भी नहीं फंसती है। इस कार का साइज काफी छोटा है, लेकिन इसमें 2 से 3 लोग आसानी से बैठकर शहर भर में सफर कर सकते हैं।
इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने में ज्यादा समय नहीं लगता है, इसलिए इसे एक बार चार्ज करके 60 से 70 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय की जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की अधिकतम रफ्तार 25 KMPH है, जो ईंधन की खपत के साथ साथ प्रदूषण से भी मुक्ति देती है। ये भी पढ़ें – कॉलेज स्टूडेंट ने जुगाड़ से बना दी Electric Car, 30 रूपये में 185 किलोमीटर चलती है, कीमत बाइक के बराबर