HomeIndiaKBC 14 को मिली सीजन की पहली करोड़पति, 12वीं पास महिला ने...

KBC 14 को मिली सीजन की पहली करोड़पति, 12वीं पास महिला ने जीते 1 करोड़ रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

KBC 14 First Crorepati: सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला क्यूज शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों खूब सुर्खियाँ बटौर रहा है, जहाँ रोजाना प्रतियोगी हॉट सीट पर बैठकर अपनी किस्मत आजमाते हैं। ऐसे में सीजन 14 को पहला करोड़पति मिल गई है, जो कि एक हाउसवाइफ हैं। मुंबई के कोल्हापुर में रहने वाली कविता चावला ने 1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देकर करोड़पति का टैग अपना नाम कर लिया।

Kaun Banega Crorepati 14

12वीं पास हैं कविता चावला

कौन बनेगा करोड़पति में यूं तो उच्च शिक्षा वाले कई प्रतियोगी भाग लेते हैं, लेकिन उनमें से कुछ प्रतियोगी ही लाख रुपए का ईनाम जीतने में कामयाब हो पाते हैं। ऐसे में 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीतने वाली कविता चावला न सिर्फ हाउसवाइफ हैं, बल्कि उन्होंने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की है। इसे भी पढ़ें – 50 लाख के इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई दृष्टिहीन कंटेस्टेंट, बीच में क्विट किया गेम, ये था प्रश्न

कविता चावला पिछले 12 सालों से कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर बैठने के लिए मेहनत कर ली थी, जबकि 1 करोड़ रुपए की सवाल तक पहुँचने पर भी कविता के पास 2 लाइफ लाइन बची हुई थी। ऐसे में 1 करोड़ के सवाल पर कविता ने अपनी समझदारी से लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और करोड़पति बन गई।

उनका यह शानदार खेल देखकर दर्शक भी हैरान थे, जबकि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी कविता की जीत पर भावुक हो गए थे। आपको बता दें कि कविता को विजेता बनाने वाला सवाल यह था कि अंतरिक्ष यान में चंद्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौटने वाला पहला जानवर कौन-सा था, जिसके के लिए कविता को चार ऑप्शन दिए गए थे।

पहला-चूहा, दूसरा-खरगोश, तीसरा-कछुआ और चौथा-चिंपांजी, जाहिर-सी बात है कि कविता के लिए इस प्रश्न का सही उत्तर दे पाना थोड़ा-सा मुश्किल था। लिहाजा उन्होंने काफी सोच विचार करने के बाद आखिर में अपनी बची हुई लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और ऑप्शन सी-कछुआ को चुना, जो कि सवाल का सही जवाब था। इस तरह कविता सीजन 14 की पहली करोड़पति बन गई।

आपको बता दें कि कविता 12वीं के बाद भी आगे पढ़ना चाहती थी, लेकिन उनके पिता ने उन्हें पढ़ने की अनुमति नहीं दी थी। जिसके बाद कविता की शादी कर दी गई और वह घर परिवार व बच्चों में ही उलझ कर रह गई, कविता सिंगल पेरेंट हैं और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहती हैं।

इसके लिए उन्होंने कुछ लोगों से कर्ज लिया था, जिसे चुकाने के लिए वह पिछली 12 सालों से केबीसी में हिस्सा लेने की कोशिश कर रही थी। ऐसे में अब इस 1 करोड़ की धनराशि से कविता सबसे पहले अपना कर्ज चुकाएगी और फिर बाकी बचे पैसों को बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए इंवेस्ट करेंगी। इसे भी पढ़ें – 40 हजार रुपए के आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट, 10 हजार रुपए जीतकर लौटा घर, यह था सवाल

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular