Hartalika Teej 2023 Date : हरतालिका तीज हिंदी कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाने वाला एक प्रसिद्ध हिंदू त्योहार है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर भगवती पार्वती और भगवान शिव के जोड़े की पूजा करती हैं।
हरतालिक तीज 2023
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 17 सितंबर रविवार के दिन सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर शुरू होगी और 18 सितंबर सोमवार को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर हरतालिका तीज सोमवार के दिन मनाया जाएगा।
हरतालिका तीज पर पूजा का शुभ मुहूर्त
हरतालिका तीज की पूजा के लिए दिनभर में 3 शुभ मुहूर्त हैं। पहला मुहूर्त 06 बजकर 07 मिनट से शुरू होकर 08 बजकर 34 मिनट तक है। दूसरा 09 बजकर 11 मिनट से 10 बजकर 43 मिनट तक लगभग डेढ़ घंटे का है। इसके बाद तीसरा मुहूर्त दोपहर 03 बजकर 19 मिनट से शाम 07 बजकर 51 मिनट तक का है। आमतौर पर महिलाएं हरतालिका तीज की पूजा दोपहर वाले मुहूर्त में ही करती हैं।
रवि योग, इंद्र योग, चित्रा नक्षत्र और स्वाति नक्षत्र भी 18 को
इस साल हरतालिका तीज के दिन रवि और इंद्र योग बन रहा है। 18 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से अगले दिन 19 सितंबर की सुबह 06 बजकर 08 मिनट तक रवि योग है। वहीं इंद्र योग प्रात:काल से शुरू होकर पूरी रात्रि तक है। इसके अलावा, 18 सितंबर को चित्रा नक्षत्र और स्वाति नक्षत्र भी है। सोमवार की सुबह से दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक चित्रा नक्षत्र है। उसके बाद से स्वाती नक्षत्र लग रहा। अगले दिन 19 सितंबर यानी पारण वाले दिन 01:14 एएम से 06:08 एएम तक भद्रा है।
पौराणिक कथा के अनुसार, माता पार्वती शिव जी को पति स्वरूप पाना चाहती थीं लेकिन उनके पिता इस विवाह से संतुष्ट नहीं थें। वह भगवान विष्णु से देवी पार्वती का विवाह करवाना चाहते थे। तब माता ने कठोर तपस्या कर महादेव को प्रसन्न किया और उनकी पत्नी बनने की इच्छा ज़ाहिर की जिसके फलस्वरूप विवाह हुआ।
हरतालिका तीज महत्त्व
इसलिए अविवाहित युवतियां अपने मनचाहा जीवनसाथी के साथ विवाह करने और उनके साथ खुशहाल भविष्य की कामना से हरतालिका तीज व्रत रखती हैं। और विवाहित महिलाएं यह व्रत कर अखंड सौभाग्यवती का वरदान प्राप्त करती हैं।
Read Also: Karwa Chauth 2023: किस दिन मन रहा करवा चौथ; पूजा की विधि व शुभ मुहूर्त के बारे में जानें