Old cooler repairing tips: भारत में गर्मी से राहत पाने के लिए एसी और कूलर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इन चीजों को लगातार यूज करने से उनकी क्वालिटी खराब हो जाती है। ऐसे में लोग अक्सर पुराने कूलर को खराब समझ कर कबाड़ में बेच देते हैं, जबकि आप पुराने कूलर में फ्रिज का कंप्रेसर लगाकर उसे एक बेहतरीन एसी में तब्दील कर सकते हैं।
पुराने कूलर को बनाए AC
अगर आप गर्मी के मौसम में ठंडी-ठंडी हवा का आनंद उठाना चाहते हैं, तो अपने पुराने कूलर को कबाड़ में बेचने के बजाय उसे रियूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पुराने कूलर के पंखे के पीछे फ्रिज का कूलिंग कंडेंसर फिट कर दीजिए, जिसकी वजह से कूलर का पंखा बहुत ही ठंडी और तेज हवा देने लगता है। इसे भी पढ़ें – पुराने कूलर से भी मिलेगी शिमला वाली ठंडक, बस अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, पड़ोसी भी पूछेंगे – नया AC कब ख़रीदा
लेकिन इस काम को आप खुद नहीं कर सकते हैं, बल्कि इस काम के लिए आपको किसी इंजीनियर या इलेक्ट्रिशियन की मदद लेने चाहिए। इसके अलावा आप चाहे तो पुराने कूलर को एसी में तब्दील करने के लिए Indiamart नामक कंपनी की भी मदद ले सकते हैं, जो इस प्रकार की सर्विस ग्राहकों को मुहैया करवाती है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पुराने कूलर को एसी में तब्दील करने से बिजली का बिल भी कम आता है, क्योंकि कूलर सिर्फ उतनी ही बिजली की खपत करता है जितनी उसे पंखे चलाने के लिए जरूरत होती है। ऐसे में पुराना कूलर आसानी से एसी में तब्दील हो जाता है और घर को मिनटों में ठंडा कर सकते है। इसे भी पढ़ें – पुराना कूलर भी देने लगेगा बर्फ जैसी ठंडी हवा, बस करना होगा ये छोटा सा काम