MS Dhoni Retirement Update: चार बार की आईपीएल चैंपियन रह चुकी सीएसके की कप्तानी संभाल रहे महेंद्र सिंह धोनी की रिटायरमेंट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह भी जा रहा था कि आईपीएल धोनी के करियर का आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है।
लेकिन अब इन सब चीजों से लगभग उठ गया है। दरअसल लखनऊ और सीएसके के बीच बुधवार को खेले गए इस मुकाबले से पहले खुद धोनी ने खुद अपने रिटायरमेंट को लेकर के बड़ा बयान दिया है।
क्या धोनी का आखिरी सीजन होगा आईपीएल 2023
बता दें कि लखनऊ बनाम सीएसके मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने इशारों ही इशारों में अपनी रिटायरमेंट को लेकर के बड़ी बात कही है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने वाले धोनी से जब कॉमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने सवाल पूछा तो धोनी ने अपने भविष्य को लेकर के बड़ा बयान दिया।
धोनी ने रिटायरमेंट पर किया खुलासा | MS Dhoni Retirement Update
दरअसल टॉस के दौरान कमेंटेटर ने धोनी से कहा “आप अपना आखिरी आईपीएल सीजन कैसे इंजॉय कर रहे हैं।” जिस पर धोनी ने जवाब देते हुए कहा कि “आपने तय कर लिया है कि मेरा आखरी सीजन है लेकिन मैंने नहीं किया है।” हालांकि धोनी के इस बयान से यह बात साफ हो जाती है कि यह सीजर उनका आखिरी आईपीएल सीजन नहीं है।
🚨 Toss Update 🚨@ChennaiIPL win the toss and elect to field first against @LucknowIPL.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/QwaagO40CB #TATAIPL | #LSGvCSK pic.twitter.com/pQC9m9fns4
2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था सन्यास
हालांकि धोनी अब अगला सीजन खेलेंगे या नहीं यह बात तो सिर्फ धोनी ही बता सकते हैं लेकिन यह बात तो हम सभी जानते हैं कि साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट और 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2019 में खेला था।