Homeस्पोर्ट्स‘यही कलयुग़ है जहां भगोड़े…’ विराट से लड़ाई के बाद शांत नहीं...

‘यही कलयुग़ है जहां भगोड़े…’ विराट से लड़ाई के बाद शांत नहीं हुआ गंभीर का गुस्सा, ट्विटर पर फिर से हुई झड़प

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023 News: आईपीएल 2023 मई 1 मई को लखनऊ के मैदान पर लखनऊ और बेंगलुरु के बीच में जोरदार टक्कर देखने को मिली है। इस मुकाबले के परिणाम और जीत के बाद हुई मैदान में लड़ाई लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है।

विराट और गंभीर की यह लड़ाई शांत होने का नाम नहीं ले रही है। जहाँ हर कोई इस पर अपनी प्रतिक्रिया रख रहा है तो वही मशहूर एंकर रजत शर्मा के बयान पर गंभीर के पलटवार ने सनसनी मचा दी है क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं।

गंभीर पर रजत शर्मा ने दिया था ये बाद बयान

दोनों ही खिलाड़ियों की मैदान में जबरदस्त लड़ाई को देखने के बाद सब अपनी राय रख रहा है। वही वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने भी गंभीर को ले करके अपनी राय रखी है और कहा है कि “गंभीर को इस बात का काफी बुरा लगता है कि विराट की लोकप्रियता से भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में और गलत चीज को लेकर के वह चुप नहीं बैठ सकते।

इसलिए उन्होंने गंभीर को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया साथ ही उन्होंने यह भी कहा गंभीर के द्वारा किया गया यह व्यवहार ना तो पूर्व खिलाड़ी को शोभा देता है और ना ही सांसद को।”

Read Also: ‘अब तू मुझे सिखाएगा’-विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच हुई “तू-तू मैं-मैं” की लड़ाई आई सामने, जानिए किसने क्या कहा

रजत शर्मा को गंभीर का मुंहतोड़ जवाब

जिसके बाद गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया जिसे आधी हिन्दी और आधी अंग्रेजी भाषा में उन्होंने लिखा उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि,”दबाव” का हवाला देकर दिल्ली क्रिकेट से भागा हुआ आदमी क्रिकेट की चिंता के रूप में भुगतान किए गए पीआर को बेचने के लिए उत्सुक है! यही कलयुग है जहाँ ‘भगोड़े’ अपना ‘अदालत’ चलाते हैं। “

विराट गंभीर के बीच हुई थी तीखी नोंक झोंक

आईपीएल में बीते सोमवार लखनऊ और आरसीबी के बीच में मुकाबला बड़ी धमासान के साथ खत्म हुआ था। इस मुकाबले के आखिरी ओवर के दौरान विराट कोहली लखनऊ के naveen-ul-haq के साथ भिड़ते हुए नजर आए।

इस बहस में अमित मिश्रा भी शामिल हुए तो वही विराट ने सीनियर भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ भी सख्त रवैया अपनाया। विराट के इस बर्ताव से खफा होकर लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर को गुस्सा आया और दोनों के बीच मैदान में तीखी नोकझोंक देखने को मिली।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular