Homeस्पोर्ट्सअपनी बचकानी हरकतों से बाच नहीं आ रही है LSG, शुभमन की...

अपनी बचकानी हरकतों से बाच नहीं आ रही है LSG, शुभमन की तारीफ करते हुए विराट पर साधा निशाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, Virat Kohli: आईपीएल का 16 वां सीजन लगभग अपने खत्म होने की कगार पर आ चुका है। आईपीएल में बस 4 मुकाबले और खेले जाएंगे जिसके बाद फाइनल टीम हम सभी के सामने होगी। इन सबके बीच में शानदार फॉर्म में चल रहे शुबमन गिल (Shubman Gill) काफी सुर्खियाँ बटोर रहे हैं।

शुबमन गिल (Shubman Gill) अपने पिछले मुकाबले में यानी कि आरसीबी (RCB) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी प्लेऑफ से बाहर कर दिया था तो गिल की शानदार पारी को देखने के बाद लखनऊ ने विराट और गिल को लेकर के कुछ ऐसा कह दिया है। जो इस समय खूब सुर्खियाँ बटोर रहा है।

विराट को नहीं शुबमन गिल को बताया असली किंग

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मैदान पर किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इन दिनों जमकर गरज रहा है। आईपीएल के सीजन (IPL 2023) में विराट जहाँ दबाकर रन बना रहे हैं तो वहीं उन्होंने सीजन में दो शतकीय पारी भी खेली है।

जिसके साथ ही वह आईपीएल में 7 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। लेकिन आख़िरी को हराने वाली गुजरात की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक की पारी खेली। जिसकी वजह से बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा।

Read Also: आरसीबी के हार के बाद LSG ने किया ये शर्मनाक ट्वीट, किंग कोहली का बिना नाम लिए कसा तंज

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह ट्वीट

वही आरसीबी (RCB) की हार के बाद लखनऊ (LSG) की टीम बाज नहीं आई और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट को शेयर किया जिसमें उन्होंने विराट (Virat Kohli) पर निशाना साधते हुए लिखा कि….

“प्रिंस । वह तो पहले से ही एक किंग है” ‘किंग दिखाने के लिए क्राउन के निशान का उपयोग किया गया’

वही लखनऊ के ट्वीट को देखने के बाद फैंस इसको विराट से जोड़कर देख रहे हैं।

LSG का आईपीएल में दूसरा सीजन

जानकारी की आपको बता रहे हैं कि लखनऊ की टीम का यह दूसरा सीजन है। इसी दिन में भी इस टीम ने प्लेऑफ की रेस में अपनी जगह बनाई है तो वहीं पिछले सीजन में भी यह टीम प्लेऑफ की रेस में जगह बनाने में कामयाब हुई थी।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular