IPL 2023, KKR vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग में आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। मुकाबलों के साथ ही प्ले ऑफ़ में जाने वाली टीमों का समीकरण भी साफ होता हुआ दिखाई दे रहा है। बीती रात पंजाब के और केकेआर के बीच में एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली।
पंजाब के कप्तान धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 7 विकेट के नुकसान पर केकेआर को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद मैदान पर उतरी केकेआर की टीम ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से जीत को अपने नाम किया।
केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने दी प्रतिक्रिया
पंजाब को 5 विकेट से पंजाब को धूल चटाने के बाद और केकेआर की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह ने मुकाबले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, “मैंने आखिरी गेंद के बारे में नहीं सोचा। यहाँ तक कि जब मैंने वे पांच छक्के मारे तब भी मैंने ज्यादा नहीं सोचा था। मैं गेंद की लेंथ पर खेल रहा था।
मुझे खुद पर विश्वास था कि मैं खेल खत्म कर सकता हूँ। मुझे इसकी आदत हो गई है, कभी मैं 5 पर बल्लेबाजी करता हूँ, कभी 6-7 पर, मैं इस तरह से अभ्यास करता हूँ। मेरे जश्न मनाने का कोई खास तरीका नहीं है।”
WHAT. A. FINISH! 👌 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
It went right down to the final ball of the match! 👍 👍@rinkusingh235 & @KKRiders held their nerve & how to seal a win over the spirited @PunjabKingsIPL! 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/OaRtNpANNb #TATAIPL | #KKRvPBKS pic.twitter.com/9NZLfEzF0l
केकेआर की जीत में रिंकू की विनिंग पारी
ईडन गार्डन में 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी केकेआर की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और गुरबाज छोटा-छोटा स्कोर बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे।
RINKU SINGH, THE FINISHER.
— aqqu who (@aq30__) May 8, 2023
No RINKU SINGH fan will pass without liking this.
𝑾𝒉𝒂𝒕 𝒂 🐐🏆#KKRvsPBKS pic.twitter.com/nFOIwCEzMm
जेसन ने 38 रन गुरबाज ने 15 रन कप्तान नितीश राणा ने केकेआर के लिए एक सम्मानजनक इसको बनाया और अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि आंद्रे रसेल ने 42 रन तो वही अय्यर ने 11 रन बनाने का काम किया। आखरी में केकेआर को जिताने आएँ रिंकू सिंह ने 10 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली।