Homeस्पोर्ट्स"हमारे पास अच्छे स्पिनर नहीं हैं…" , केकेआर से मिली करारी शिकस्त...

“हमारे पास अच्छे स्पिनर नहीं हैं…” , केकेआर से मिली करारी शिकस्त के बाद लाल पीले हुए धवन, दे डाला ये बेतुका बयान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, KKR vs PBKS: ईडन गार्डन में बीते सोमवार इंडियन प्रीमियर लीग का 53 वां मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला कोलकाताऔर पंजाब के बीच में हुआ पंजाब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना तो वहीं 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केकेआर को जीत के लिए 180 रनों का स्कोर दिया।

केकेआर की टीम ने आखिरी ओवर में रोमांचक तरीके से जीत को अपने नाम किया और प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा। पंजाब की इस हार के बाद कप्तान खिलाड़ियों पर बुरी तरीके से भड़कते हुए नजर आए।

हार के बाद गुस्से से लाल पीले हुए शिखर

केकेआर से मिली 5 विकेट की करारी हार के बाद टीम के कप्तान शिखर धवन ने मुकाबले के बाद इस पर बड़ा बयान दिया और साफ शब्दों में इन खिलाड़ियों को हार का जिम्मेदार ठहराया उन्होंने कहा कि, “बुरा लग रहा है, बेशक अच्छा नहीं लग रहा, हम मैच हार गए।

‘मुझे इसकी आदत हो गई है…’ , केकेआर को दो बार जीत दिलाने के बाद घमंड में आएँ रिंकू सिंह, कह डाली ये बड़ी बात

बल्लेबाजी के लिए आसान विकेट नहीं, लगा कि हमारा कुल योग अच्छा है। अंत में, वे अच्छा खेले। अर्शदीप का यह एक शानदार प्रयास था, जिस तरह से उन्होंने पिछले गेम से वापसी की है। सारा श्रेय उन्हें जाता है कि वह खेल को आखिरी गेंद तक ले गए।

मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा ऑफ स्पिनर नहीं है, यही वह जगह है जहाँ हम बाएँ हाथ के बल्लेबाजों के आने पर कुछ रन लुटा रहे हैं। यह विकेट टर्न भी दे रहा था, वहीं हमने हिट लिया। “

केकेआर ने पंजाब किंग्स को चटाई धूल

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक हुई। प्रभसिमरन ने 12 रन बनाए तो कप्तान धवन ने 47 गेंदों पर अर्धशतक की पारी खेलते हुए 57 रन बनाए। भानुका अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे। लिविंगस्टोन ने 15 रन जितेश शर्मा ने 21 रनों की पारी खेली। सेम कुरेन ने 4 रन तो वही ऋषि धवन ने 19 रन बनाए।

शाहरुख ने नाबाद 21 रन तो वही हरप्रीत भी नाबाद 17 रन बनाने में कामयाब हुए। केकेआर की तरफ से गेंदबाजों की करें 3 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए हर्षित राणा को 2 विकेट हासिल हुए सुयश शर्मा और नितेश राणा एक-एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular