Homeस्पोर्ट्सGT vs SRH: मैंने कहा था तुम गेंदबाजी करोगे तो छक्का मारूंगा…...

GT vs SRH: मैंने कहा था तुम गेंदबाजी करोगे तो छक्का मारूंगा… शुभमन गिल ने पूरा किया अपना वादा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का 62 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात के बीच (GT vs SRH) में खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिली।

जहाँ हैदराबाद (SRH) में पहले टॉस जीतकर गुजरात (GT) को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था वही मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की शतकीय पारी के दम पर हैदराबाद को जीतने के लिए 189 रनों का लक्ष्य दिया जिसको हैदराबाद की टीम हासिल करने में नाकामयाब रही।

शुभमन गिल को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

गुजरात (GT) के लिए शानदार शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल (Shubman Gill) को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस मुकाबले के बाद उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बयान भी दिया और कहा कि

“मैंने SRH के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया और उनके खिलाफ अपना पहला शतक जमाया, इसलिए जीवन एक पूर्ण चक्र बन गया है। उम्मीद है कि और भी बहुत कुछ आएगा। यह सब गेंदबाजों और स्थिति के बारे में है और मैं अपनी आखिरी पारी पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। सामने की स्थिति पर ध्यान देना जरूरी है।

अभिषेक शर्मा का छक्का मेरे लिए सबसे सुखद रहा। मैंने उससे कहा कि अगर तुम मुझे गेंदबाजी करोगे तो मैं तुम्हें छक्का मारूंगा।”

Read Also: रोहित न विराट, धोनी को अपना पसंदीदा खिलाड़ी मानते हैं लिटिल मास्टर, अपने दिल के करीब लिया धोनी का ऑटोग्राफ

गुजरात की जीत में शुभ्मन गिल की विनिंग पारी

बात अगर गुजरात की तरफ से बल्लेबाजों की करें तो टॉस हारकर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम के सलामी बल्लेबाज़ अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे तो वही उनके जोड़ीदार शुभ्मन गिल (Shubman Gill) ने 58 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 101 रनों की पारी खेली थी।

वहीं सुंदरम ने 36 गेंदों में 47 रन बनाने का काम किया इसके अलावा टीम का एक भी खिलाड़ी 10 रनों के स्कोर तक पहुँचने में नाकामयाब रहा है। जबकि चार खिलाड़ी तो ऐसे थे जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और विकेट गंवा बैठे।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular