Homeस्पोर्ट्समैं हमेशा एक गेंदबाज का कप्तान रहूंगा, कप्तानी के घमंड में चूर...

मैं हमेशा एक गेंदबाज का कप्तान रहूंगा, कप्तानी के घमंड में चूर हुए हार्दिक, गिल को एक बार भी नहीं दिया जीत का श्रेय

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023, Hardik Pandya: आईपीएल के सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। जहाँ प्ले ऑफ की रेस में सिर्फ और सिर्फ गुजरात टाइटस (GT) में अपनी जगह को पक्का किया है तो वही हैदराबाद (SRH) को हराकर लगभग इस रेस से बाहर का रास्ता दिखाया है।

बीती रात गुजरात और हैदराबाद (GT vs SRH) के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिली। जहाँ गुजरात में पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए तो वही हैदराबाद की टीम स्कोर हासिल करने में नाकामयाब रही।

जीत के बाद हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान

अपने ही घर में हैदराबाद को करारी शिकस्त देने और प्लेऑफ मैं जाने के बाद गुजरात के टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद खुश दिखाई दिया और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बयान देते हुए कहा कि….

लड़कों पर बहुत गर्व है, टू इन टू (लगातार दो बार प्लेऑफ़ में जगह बनाना) । लड़कों ने अपने हाथ खड़े किए और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में और हम सही मायने में प्लेऑफ स्थान के हकदार हैं। उम्मीदें होंगी और मेरे लिए ग्रुप के भीतर फोकस करना महत्त्वपूर्ण था। हमने कई अच्छी चीजें कीं, हमने कई गलतियाँ कीं लेकिन हम हमेशा खेल में बने रहे और लगातार बने रहने की कोशिश की।

गेंदबाज मेरे दिल के बहुत करीब हैं। कभी-कभी बल्लेबाज बहुत अधिक श्रेय लेते हैं, मेरे लिए मैं हमेशा एक गेंदबाज का कप्तान रहूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उन्हें वह श्रेय मिले जिसके वे हकदार हैं।

Read Also: आईपीएल के मैदान में दिखा मस्ती भरा नजारा, चाचा जडेजा की जीवा को गोद में उठाने में निकली हवा, वायरल हुआ वीडियो

Gujarat Titans ने जीता मुकाबला

टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम के सलामी बल्लेबाज़ साहा शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वही शुभ्मन गिल ने 58 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 101 रनों की पारी खेली तो वही साईं सुंदरम ने 36 गेंदों पर 47 रन बनाए। हार्दिक पांड्या 8 रन बनाने में कामयाब रहे।

डेविड मिलर ने 7 रन राहुल तेवतिया ने 3 रन बनाकर ने 9 रन बनाए। अन्य चार बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए बात अगर हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजों की करें। तो भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट जबकि अन्य तीन गेंदबाजों को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular